मोहड़ा : अतरी थाने की पुलिस ने रविवार को अरई-तपस्वीनगर इलाके के पास मुख्य सड़क के किनारे से बेहोशी हालत में चार युवकों को बरामद किया. उन्हें अतरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.
लेकिन, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया. कई घंटे के इलाज के बाद शाम में चारों युवकों को होश आया.
इन चारों युवकों से पूछताछ करने के लिए अतरी थाने के सब इंस्पेक्टर कौशल किशोर शर्मा ने अस्पताल पहुंचे और उनका बयान लिया.
राजगीर से किया गया था अपहरण: अतरी थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि चारों युवक सूरत से कपड़ों से भरा ट्रक लेकर सोरसराय (बिहारशरीफ) के लिए निकले थे. शनिवार को उनका ट्रक राजगीर स्थित रोपवे के पास से गुजरने लगा, तभी एक खाली ट्रक ओवरटेक कर उनके ट्रक को रोकने पर मजबूर कर दिया.
इसी दौरान एक स्कॉर्पियो पर सवार कुछ युवक उतरे और ट्रक के ड्राइवर व खलासी समेत उन चारों युवकों को अगवा कर लिया. इसके बाद अपहर्ताओं ने चारों युवकों को स्कॉर्पियो से उतार कर खाली ट्रक में बैठा दिया और मारपीट कर उन्हें नशीला कोल्ड ड्रिंक पीने को मजबूर किया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद चारों युवक बेहोश हो गये. उसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं है कि उनके साथ क्या हुआ.
थानाध्यक्ष ने बताया कि चार में से तीन युवक नालंदा जिले के रहनेवाले हैं और एक युवक धनबाद (झारखंड) का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की जिम्मेवारी सब इंस्पेक्टर कौशल किशोर शर्मा को दी गयी है. यह मामला गया व नालंदा जिले से जुड़ा है. राजगीर की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. जल्द ही सारा मामला स्पष्ट हो जायेगा.