फतेहपुर/अतरी : गया जिले के टनकुप्पा थाने के रामपुर टोले (खरहरा गांव) के रहनेवाले 28 वर्षीय देवेंद्र यादव व मुफस्सिल थाने के भोरे-मंशा गांव निवासी 75 वर्षीय मुनारिक मांझी की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी गयी. पुलिस छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, देवेंद्र मोटरसाइकिल से रविवार को टनकुप्पा थाने के पथरा-चोवार मुख्य पथ से गया शहर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बोलेरो से आये करीब 10 लोगों ने देवेंद्र यादव को पकड़ लिया और जम कर पिटाई कर फरार हो गये. घायल देवेंद्र को लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, टनकुप्पा में भरती कराया. नाजुक स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही देवेंद्र ने दम तोड़ दिया.
हालांकि, परिजन नहीं माने और उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया. इसके बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में टनकुप्पा थानाध्यक्ष प्रसिद्ध नारायण सिंह ने बताया कि देवेंद्र की पिटाई करनेवालों की पहचान की जा रही है.
इधर, मुफस्सिल थाने के भोरे-मंशा गांव के रहनेवाले मुनारिक मांझी अपने समधी बाधो मांझी के गांव चमंडीह (अतरी थाना)आये हुए थे. बताया जाता है कि मुनारिक गांव में दो परिचितों के साथ शराब पीने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में तीनों में किसी मामले को लेकर विवाद हो गया. तीनों में जम कर मारपीट हो गयी. इस घटना में मुनारिक मांझी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों परिचितों को भी गंभीर चोटें लगीं. तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. लेकिन, रास्ते में ही मुनारिक ने दम तोड़ दिया था. घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. इस मामले में अतरी थाने की पुलिस छानबीन कर रही है.