Advertisement
गया :चौपाल लगा कर अभिभावक व शिक्षक से करेंगे बात : शिक्षामंत्री
गया : व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में शिक्षा की भूमिका विषय पर गया कॉलेज में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कमर अहसन व प्रतिकुलपति प्रो केएन पासवान ने दीप जला कर किया. इस मौके पर शिक्षामंत्री ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में बच्चे और […]
गया : व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में शिक्षा की भूमिका विषय पर गया कॉलेज में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कमर अहसन व प्रतिकुलपति प्रो केएन पासवान ने दीप जला कर किया. इस मौके पर शिक्षामंत्री ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में बच्चे और शिक्षक समय पर आते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन, मध्याह्न भोजन के बाद प्राइमरी स्कूलों में बच्चों का ठहराव नहीं है.
भोजन करने के बाद बच्चे अपने घर को लौट जाते हैं. यह चिंता का विषय है. इस मुद्दे पर भी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. मध्याह्न भोजन के बाद स्कूलों में बच्चों का ठहराव कैसे हो, इस पर जल्द ही कोई ठोस निर्णय सरकार लेने वाली है. उन्होंने दशकों पहले गांवों में गुरुकुल परंपरा से होनेवाली पढ़ाई-लिखाई का भी उदाहरण दिया और कहा कि वर्तमान परिवेश में शैक्षणिक माहौल में काफी गिरावट आयी है.
इसे सुदृढ़ करने के लिए शिक्षा चौपाल लगाने की योजना बनायी गयी है. इसमें चुनिंदा शिक्षक, छात्र, हेडमास्टर व अभिभावक एक साथ बैठेंगे और शिक्षा चौपाल लगायेंगे. इस दौरान स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई में कैसे बदलाव लाया जाये, इस मुद्दे पर आपस में विचार-विमर्श करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement