गया: शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग के अधिकारियों ने फिर छापेमारी अभियान चलाया.
मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद रोड स्थित आदर्श मार्केट में कुरियर एजेंसी में टोका फंसा कर बिजली की चोरी करने के आरोप में एजेंसी के मालिक शशिशेखर मिश्र पर 10 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना लगाते कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसी मार्केट में रोशन राज की दुकान में भी टोका फंसा कर बिजली चोरी पकड़ी गयी. इसके आरोप में राज पर 36 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापेमारी दल में सहायक अभियंता इरशाद अख्तर व सूरज रजक के अलावा कई कनीय अभियंता शामिल थे.