मानपुर: प्रखंड कार्यालय स्थित नरेगा भवन के सभागार में इंदिरा आवास योजना की लक्ष्य प्राप्ति के लिए बीडीओ श्याम मोहन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इसमें सभी पंचायतों के पंचायत सेवकों व विकास मित्रों को बीडीओ ने दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि आठ जून को इंदिरा आवास के चयनित लाभुकों के लिए शिविर लगाया जायेगा. इसके लिए चयनित प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
अब तक क्षेत्र के लगभग 14-15 सौ लाभुकों की चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इस अवसर पर महिला प्रचार-प्रसार पदाधिकारी रूबी कुमारी, प्रभारी जीपीएस सत्येंद्र प्रसाद, जेएसएस गजेंद्र सिंह के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.