गया : बिहारमें गया के फतेहपुर में गणेश चतुदर्शी के अवसर पर शनिवार की रात दक्षिणी लोधवे के तेलनी गांव में ऑरकेस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान फरमाइशी गीत की मांग पर तेलनी व कोड़िया गांव के युवकों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गयी. बताया जाता है कि मारपीट के दौरान गोलियां भी चलीं. इससे कोड़िया गांव का एक 10 वर्षीय बच्चा प्रिंस जख्मी हो गया. उसे मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मारपीट में छह लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. मेडिकल थाना पुलिस को संबंधित घटना के शिकार छह लोगों ने नामजद बयान दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक, गणेश चतुदर्शी के अवसर पर तेलनी गांव के युवकों ने ऑरकेस्ट्रा की व्यवस्था की थी. शनिवार की रात ऑरकेस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था. ऑरकेस्ट्रा का लुत्फ उठानेके लिए पास के गांव कोड़िया के भी युवक आये हुए थे. रात करीब 10 बजे कोड़िया गांव के युवकों ने भोजपुरी गीत की फरमाइश की. इस पर तेलनी गांव के युवकों ने विरोध किया. तेलनी गांव के युवकों का कहना था कि भक्ति गीत संगीत की प्रस्तुति होगी. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी.
देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी और गोलियां भी चलने लगी. इसी बीच एक गोली कोड़िया गांव के रहनेवाले नन्हक के 10 वर्षीय बेटे प्रिंस को लग गयी. वह जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. उसकी स्थित ठीक बतायी जा रही है. बताया जाता है कि मारपीट में छह लोग जख्मी हो गये हैं. छह में से पांच लोग कोड़िया गांव के रहने वाले हैं और एक तेलनी गांव का रहने वाला है. मेडिकल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि जख्मी लोगों का फर्द बयान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें… BUXAR : गैस के रिसाव से तीन की मौत