27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक: हजयात्रा की तैयारी की अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने की समीक्षा, कहा यात्रियों की सुविधा में नहीं छोड़ें कसर

बोधगया: गया एयरपोर्ट के रास्ते हज पर जानेवाले यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर की जा रही तैयारी का गुरुवार को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने जायजा लिया. एयरपोर्ट के सभागार में हुई समीक्षा बैठक में गृह सचिव आमिर सुबहानी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा, जोनल आइजी नैयर […]

बोधगया: गया एयरपोर्ट के रास्ते हज पर जानेवाले यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर की जा रही तैयारी का गुरुवार को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने जायजा लिया. एयरपोर्ट के सभागार में हुई समीक्षा बैठक में गृह सचिव आमिर सुबहानी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा, जोनल आइजी नैयर हसनैन खां, मगध के आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव, हज कमेटी के अध्यक्ष इलियास हुसैन उर्फ सोनू बाबू, डीएम, एसएसपी सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने मंत्री को तैयारी से संबंधित जानकारी दी. इस दौरान उन्हें बताया गया कि हजयात्रियों के लिए हर वर्ष की तरह वाटरप्रूफ पंडाल, महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग नमाजगाह, वज्जूखाना, स्नानघर व शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है.

सूबे के विभिन्न जिलों से गया एयरपोर्ट तक आने वाले हजयात्रियों के लिए यहां सुरक्षा के साथ ही चिकित्सा शिविर लगाये जाने, साफ-सफाई व पानी की मुकम्मल आपूर्ति आदि बहाल रखने की तैयारी से मंत्री व अन्य अधिकारियों को अवगत कराया गया. डीएम कुमार रवि ने हजयात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी पेश की. इस बीच बैठक में मौजूद जहानाबाद के एसपी को निर्देश दिया गया कि पटना हज भवन से गया के लिए प्रस्थान करने वाले यात्रियों के काफिले की गया के सीमा तक स्कॉटिंग करा कर सुरक्षित पहुंचाने की तैयारी कर लें.

इसके बाद गया क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी उन्हें गया एयरपोर्ट तक स्कॉटिंग करेंगे. बैठक के बाद मंत्री ने एयरपोर्ट टर्मिनस के बाहर तैयार हो रहे पंडाल व अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया. मंत्री को बताया गया कि 24 जुलाई तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जायेंगी. बैठक में गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार, कस्टम व सीआइएसएफ के अधिकारी, गया के सिविल सर्जन, गया एयरपोर्ट पर हजयात्रा के समन्वयक मोती करीमी, उप समन्वयक शाहिद खान, डॉ फरासत हुसैन, बोधगया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार सहित अन्य शामिल हुए. गौरतलब है कि हजयात्रियों को लेकर एयर इंडिया की पहली उड़ान 27 जुलाई की दोपहर बाद 2:50 बजे उड़ान भरेगी. पहली उड़ान से विभिन्न जिलों के 150 हजयात्रियों के जाने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें