15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया के सिमरिया का कल संवारेगा प्रभात खबर

गया : ढेर सारे गांव तमाम कोशिशों के बावजूद वंचित व उपेक्षित हैं. किसी भी बदलाव के लिए पहल जरूरी है और इसकी शुरुआत प्रभात खबर ने की है. सिमरिया के लोगों के लिए यह अच्छी बात है कि उनकी दिक्कतों व कमियों पर प्रभात खबर की नजर पड़ी. ये बातें गया के सांसद हरि […]

गया : ढेर सारे गांव तमाम कोशिशों के बावजूद वंचित व उपेक्षित हैं. किसी भी बदलाव के लिए पहल जरूरी है और इसकी शुरुआत प्रभात खबर ने की है.
सिमरिया के लोगों के लिए यह अच्छी बात है कि उनकी दिक्कतों व कमियों पर प्रभात खबर की नजर पड़ी. ये बातें गया के सांसद हरि मांझी ने बुधवार को प्रभात खबर के गांव गोद लेने के अभियान के शुभारंभ के दौरान बोधगया के सिमरिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में कहीं. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने सिमरिया गांव को गोद लेकर उसके सर्वांगीण विकास का बीड़ा उठाया है.
सांसद ने प्रभात खबर के साथ-साथ खुद की तरफ से गांव को सड़क से जाेड़ने में मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को देखते हुए आज (बुधवार) की अपनी बैठकाें में भी उन्होंने सिमरिया का मसला उठाया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार बाबू ने गांव में पानी, बिजली व सड़क आदि की समस्याओं व दिक्कतों काे रेखांकित किया. उन्होंने लाेगाें काे आश्वस्त किया कि वह भी अपने स्तर से गांव की तसवीर बदलने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इस अभियान के लिए उन्हाेंने प्रभात खबर काे बधाई देते हुए कहा कि यह एक पुनीत कार्यक्रम है, जिससे हर व्यक्ति, संस्था, समाज व सरकार काे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए.
इससे पहले गया प्रभात खबर के स्थानीय संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी ने अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और अतिथियों ने कार्यक्रम के मंच पर दीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय संपादक श्री त्रिवेदी ने ग्रामीणों व अतिथियाें के सामने इस अभियान की रूपरेखा रखी. इस दौरान तेज बारिश के बावजूद काफी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे.
अंत में अतिथियों ने गांव में पौधारोपण भी किया. कार्यक्रम में नीमा पंचायत की सरपंच कविता देवी, पंचायत समिति के सदस्य कृत रविदास, सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार सिंह व भाजपा के मीडिया प्रभारी युगेश कुमार सहित काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें