19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाबोधि में सीट के लिए हंगामा, नौ पक ड़े गये

गया: गया जंकशन के लोको वॉशिंग पिट पर दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस में सीट को लेकर हंगामा हो गया. यात्री आपस में ही भिड़ गये. इस बाबत जब आरपीएफ को पता चला, तो उसके जवानों ने मौके पर जाकर यात्रियों की धर-पकड़ शुरू की. उन पर डंडे भी चलाये. हंगामा करनेवाले नौ यात्रियों को गिरफ्तार […]

गया: गया जंकशन के लोको वॉशिंग पिट पर दिल्ली जानेवाली महाबोधि एक्सप्रेस में सीट को लेकर हंगामा हो गया. यात्री आपस में ही भिड़ गये. इस बाबत जब आरपीएफ को पता चला, तो उसके जवानों ने मौके पर जाकर यात्रियों की धर-पकड़ शुरू की. उन पर डंडे भी चलाये. हंगामा करनेवाले नौ यात्रियों को गिरफ्तार भी किया गया. हालांकि, चार लोगों को जुर्माना भरने के बाद छोड़ दिया गया.

जबकि, पांच अन्य को जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक पीएस दूबे भी थे. साथ में आरपीएफ सीआइबी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, सब-इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, आरक्षी पुरुषोत्तम कुमार व एमएस खान सहित अन्य जवान शामिल थे.

उल्लेखनीय है कि गया जंकशन के लोको वॉशिंग पिट पर ट्रेनों को सफाई व मेंटेनेंस के लिए लगाया जाता है. इस दौरान सीट पाने के लिए यात्रियों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है. सफाई कर्मचारियों को ट्रेनों की सफाई करने में परेशानी होती है. ट्रेनों की सफाई ठीक से हो भी नहीं पाती. कर्मियों ने इससे पहले कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई लाभ नहीं. कभी-कभार कार्रवाई होती है, जो यात्रियों की हठधर्मिता के लिए नाकाफी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें