गया: नगर प्रखंड स्थित पहाड़पुर गांव के महादलित टोले के लोगों ने पानी को लेकर सोमवार को अपने गांव के पास घंटों सड़क जाम कर दी व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.
सूचना मिलने पर पहुंचे बीडीओ रामाशीष राम व मेडिकल थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. लोगों का कहना है कि गरमी की शुरुआत में ही जब पानी नहीं मिल रहा, तो आने वाले दिनों में स्थिति और बदतर हो जायेगी. लोगों ने कहा कि टोले में एक चापाकल पहले से खराब है और दूसरा भी बहुत कम पानी दे रहा था, वह भी खराब हो गया. लोगों को पानी के लिए पहाड़ पर जाना पड़ता है.
मुखिया पर लगाया नहीं मिलने का आरोप : लोगों ने बताया कि कई बार ग्राम विकास शिविर में चापाकल की मरम्मत के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कुछ दिन पहले टोले के लोग मुखिया सावित्री देवी के पास गये थे. पर, वह न तो हमारी बातें सुनने को तैयार हुईं और न मिलीं. तंग आकर लोगों ने सड़क जाम की. इस संबंध में बात करने के लिए मुखिया से मोबाइल फोन पर संपर्क किया, पर उनका मोबाइल बंद था. इस संबंध में पीएचइडी के कोऑर्डिनेटर रमेश कुमार सिंह ने बताया कि पहाड़पुर में पानी का लेयर नीचे चला गया है. इसके कारण समस्या आ रही है. फिलहाल, इस गांव के लोगों को सुबह व शाम दो टैंकरों में पानी दिया जायेगा.