गया: बिहार दिवस के मौके पर गया कॉलेज के एकता भवन में शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त विजय कुमार ने किया. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की. साथ ही टोला सेवकों को वोटरों को प्रेरित करने को कहा.
डीइओ राजीव रंजन ने सभा में उपस्थित लोगों से वोटिंग करने का संकल्प कराया. स्वीप सदस्य प्रदीप कुमार पांडेय ने मंच का संचालन किया व महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित किया. स्वागत भाषण डीपीओ रजनी अंबष्ठा ने दिया. इस मौके पर 2100 टोला सेवक,
प्रखंड समन्वयक, आद्री के राज्य
इकाई के सदस्य राजेश्वर शर्मा, राजेश कुमार, पंकज कुमार राही, शाहबाज अहमद, संत कुमार, मोहम्मद नासीर खां, कुसुम माधुरी, सुजाता समेत कई अन्य शामिल थे.
गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में भी हुआ कार्यक्रम : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कमेटी की ओर से शहर के कॉलेजों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में ‘मतदान हमारा अधिकार’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें पूजा कुमारी, स्वाति कुमारी, स्नेहा कुमारी, ज्योति कुमारी, मनीषा कुमारी व कोमल कुमारी ने अपने-अपने विचार रखे. इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज में मतदाता जागरूकता के प्रतिनिधि डॉ सहदेव, प्रभारी प्राचार्य नलिनी राठौर, डॉ मंजु शर्मा, अरुण कुमार सिन्हा, सुरेश जैन, रीता सिन्हा समेत कई अन्य शामिल थे. चंद्रशेखर जनता कॉलेज में भी उप विकास आयुक्त ने मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम किया. इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी प्रेम प्रकाश ने मतदान करने पर प्रकाश डाला. उन्होंने मतदाता जागरूकता के पोस्टर के उपयोग व मतदाता पहचान के चौदह वैकल्पिक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी. इस कार्यक्रम में कैंपस प्रतिनिधि प्रो विनय कुमार चौहान, डॉ अमर सिंह सिरमौर, प्रो रामजी प्रसाद, डॉ रामचंद्र सिंह, डॉ अनूप कुमार सिन्हा, डॉ आनंदी प्रसाद, डॉ मोहन प्रसाद, प्रो अनिल कुमार सिंह, प्रो गोपाल शरण समेत अन्य शामिल थे.
कोचिंग संस्थान ने युवाओं को किया जागरूक : गया कॉलेज रोड स्थित अब्रिज फ्यूचर मोड्यूलर नाम के कोचिंग संस्थान ने भी युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित की. संस्थान के निदेशक जैनेंद्र कुमार सिंह व व्यवस्थापक स्वाति कुमार सिंह ने छात्र-छात्रओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही मगही भाषा में नाटक का मंचन कर कलाकारों ने मतदान व लोकतंत्र की महत्ता की जानकारी दी. इस मौके पर नीरज कुमार, मनीष कुमार, अरविंद कुमार, मिथिलेश कुमार, विक्रम कुमार, प्रियंका कुमारी, नूतन कुमारी, गुड़िया कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्रओं ने अपने विचार रखें.