19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मांग से अधिक आवंटन के बाद भी किसानों को नहीं मिल रही यूरिया, केंद्रीय मंत्री ने सरकार को घेरा

Bihar News: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि बिहार में मांग से अधिक आवंटन के बाद भी किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में खाद की कालाबाजारी हो रही है.

पूर्णिया. बनमनखी दौरे पर आये केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मांग से अधिक यूरिया देने के बाद भी बिहार के किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है. यह काफी दुखद है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि शराबबंदी के बाद भी बिहार के गांवों में शराब मिल जाती है. लेकिन स्टॉक रहने के बाद भी यूरिया देने में बिहार की सरकार फेल रही है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने भारत सरकार से चार हजार मीट्रिक टन यूरिया खाद की डिमांड की थी. केंद्र की सरकार ने मांग से अधिक बिहार को 6800 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध करायी. इसके बावजूद जब बिहार के किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही है, तो बड़ा दुख होता है. उन्होंने कहा यूरिया खाद को लेकर प्रतिदिन शिकायत मिल रही है. बिहार में खाद की कालाबाजारी हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन जैसी सरकार की जरूरत है. आने वाले समय में बिहार में भाजपा की सरकार बनती है तो निश्चित ही बिहार में विकास की गति तेज होगी.

मोदी सरकार से देश के करोड़ों किसान लाभांवित

केंदीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पत्रकारों को संबोधित करते केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा एक से बढ़कर एक महत्वाकांक्षी योजनाएं चलायी जा रही हैं. मोदी सरकार से देश के करोड़ों किसान समेत विभिन्न वर्ग के लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा पीएम आवास योजना का लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है. किसानों के लिए किसान कल्याणकारी योजना कृषि बजट भी बढाया गया है. यूपीए की सरकार में 22 हजार करोड़ का बजट था तो वहीं अब एक लाख 32 हजार करोड़ रुपये यानी बजट में पांच गुणा तक की वृद्धि हो गई है.

Also Read: अच्छी पहल: बिहार में प्रारंभिक स्कूलों के लिए चयनित 41772 शिक्षकों को शिक्षा विभाग देगा विशेष ट्रेनिंग
नरसिंह स्थल में मत्था टेका, पौधे भी लगाये

केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बनमनखी में बैठक कर भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं में नयी उत्साह का संचार किया. बैठक से पूर्व मंत्री ने बनमनखी क्षेत्र के सिकटिया ग्राम स्थित अनिलेश्वर महादेव, नरसिंह अवतार स्थल आदि मंदिरों में माथा टेककर आशीर्वाद लिया. उन्होंने नरसिंह अवतार स्थली मंदिर एवं भक्त प्रह्लाद स्तंभ के बारे में स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि से जानकारी प्राप्त की. इसके बाद मंत्री ने मंदिर प्रांगण में ही पौधरोपण भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें