10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video- पटना में सुबह-सुबह व्यवसायी की हत्या, शव को लेकर अशोक राजपथ पर बैठे गुस्साये लोग

पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर प्रतिष्ठित सत्तू व्यवसायी की हत्या कर दी. इस गोलीबारी में दो अन्य लोग घायल भी हो गये हैं. मृतक पटना सिटी के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रमोद बांग्ला का पुत्र बताया जा रहा है.

पटना. राजधानी में अपराध बेकाबू हो गया है. पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के मिरचाई गली इलाके में अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर प्रतिष्ठित सत्तू व्यवसायी की हत्या कर दी. इस गोलीबारी में दो अन्य लोग घायल भी हो गये हैं. मृतक पटना सिटी के प्रतिष्ठित व्यवसायी प्रमोद बांग्ला का पुत्र बताया जा रहा है.

अपराधियों की गोली से दो घायल

जानकारी के अनुसार बुधवार को तड़के सुबह अपराधियों ने घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसमें 3 लोग को गोली लगी है. इसमें प्रसिद्ध व्यवसायी प्रमोद बागला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है. वहीं प्रमोद बागरा के बेटा गोलू और वहां काम करने वाले एक शख्स छोटू को गोली लगी है, जिसकी हालात गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से 3 खोखे बरामद हुए है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राउंड फायरिंग हुई है.

अशोक राजपथ जाम

घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने अशोक राजपथ को पूरी तरीके से जाम कर जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश है.

पहले भी हो चुकी है हत्या

ज्ञात हो कि कल भी इस तरह की घटनाएं हुई थी और आज तड़के सुबह फिर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इससे पहले भी रात में पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के नई सड़क स्थित भामा शाह इलाके में अपराधियों ने दही विक्रेता को गोली मार दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दही विक्रेता की पहचान 15 वर्षीय आशु कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ता कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें