10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डोर-टू-डोर पशु चिकित्सा के लिए की जायेगी डॉक्टरों की नियुक्ति, दूर हुई वित्तीय अड़चन

पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पशुपालन और इससे जुड़े क्षेत्रों के विकास को बनाये जाने वाली योजना में वित्तीय अड़चन नहीं आयेगी़

पटना. पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पशुपालन और इससे जुड़े क्षेत्रों के विकास को बनाये जाने वाली योजना में वित्तीय अड़चन नहीं आयेगी़ नये भवन का निर्माण जल्दी ही शुरू कराया जायेगा. सात निश्चय – पार्ट टू के तहत डोर-टू-डोर पशु चिकित्सा की सेवा दी जायेगी़

इसके लिए बड़े पैमाने में पशु चिकित्सों की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. पशुओं के लिए मोबाइल एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की जायेगी. मुकेश सहनी रविवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान सभागार में आयोजित चौथे स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

मंत्री ने पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पशुपालकों, उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया़ इससे पूर्व कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया़

प्रैक्टिस मैन्युअल ऑन फंडामेंटल ऑफ माइक्रोबायोलॉजी, कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण पुस्तिका पेरेंटिंग डॉग्स: रेडी रेकनर फॉर वेटरनरी प्रैक्टिशनर एंड स्टूडेंट और प्रसार शिक्षा विभाग द्वारा तैयार पुस्तकों का विमोचन किया गया.

विशिष्ट अतिथि डॉ अल्लुद्दीन अहमद खान, भूतपूर्व कुलपति, शेर-ए-कश्मीर विवि जम्मू कश्मीर, विवि के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, बीआइटी के निदेशक डॉ अरविंद कुमार, निदेशक उज्ज्वल कुमार, विवि के कुलसचिव डॉ (कैप्टेन) आनंद गोपाल बंद्योपाध्याय और निदेशक अनुसंधान डॉ रवींद्र कुमार ने विचार रखे.

मंत्री ने इन शिक्षकों को किया पुरस्कृत

ऑनलाइन पठन-पाठन में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ रमेश कुमार तिवारी, डॉ पंकज कुमार सिंह डॉ संजीव कुमार को सम्मानित किया़

एम्ब्रोयो ट्रांसफर तकनीक के लिये वैज्ञानिक डॉ शैलेंद्र कुमार शीतल, डॉ बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के चतुर्थ स्थापना दिवस पर पशुपालन, मत्स्यपालन और डेयरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रमोद कुमार, डॉ अजीत कुमार, डॉ सीएस आजाद को पुरस्कृत किया गया़ कोविड कंट्रोल प्रोग्राम में योगदान के लिए डॉ पंकज कुमार, डॉअजित कुमार को सम्मानित किया गया़

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें