सदर. चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह में ही तापमान 36 डिग्री पहुंच जा रहा है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पसीना सूखने का नाम ही नहीं ले रहा है. लोग दिन-रात गर्मी से परेशान हैं. गर्मी के तीव्र प्रकोप ने लोगों के लिए जीवन-यापन को मुश्किल बना दिया है. रात का समय भी किसी सजा से कम नहीं है. गर्म हवा व उमस के कारण लोग करवट बदलते हुए पूरी रात काट रहे हैं. एसी व कूलर भी तपती गर्मी के सामने बेबस नजर आ रहा है. दिन में सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है. मजबूरी में कोई निकलता भी है, तो छाता एवं पानी की बोतलों के सहारे यात्रा पूरी करता है. पेड़ की छांव भी राहगीरों को राहत नहीं दे पा रही है. भीषण गर्मी से बिजली की खपत में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है. कई इलाकों में बिजली कटौती की समस्या भी उत्पन्न हो गयी है. इससे लोगों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों व बुजुर्गों पर पड़ रहा है. चिकित्सकों ने लोगों को अधिक से अधिक पानी पीने, हल्का व सूती कपड़े पहनने एवं धूप में बाहर जाने से बचने की सलाह दी है. साथ ही फल एवं सलाद का सेवन करने को कहा है, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. गर्मी का प्रकोप खेती-बाड़ी पर भी नजर आ रहा है. पानी की कमी व बढ़ते तापमान ने फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. इससे किसानों की परेशानियां भी बढ़ गयी है. जल स्रोतों का सूखना और पानी का स्तर गिरना भी गंभीर चिंता का विषय है. चिकित्सकों के अनुसार भयंकर गर्मी से निपटने के लिये सावधानियों का पालन करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है