19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैवानियत : गला दबाकर की गयी किशोर की हत्या, उसकी दोनों आंखें भी निकालीं

दरभंगा के फुलकाही गांव के पूर्वी टोले में शुक्रवार की सुबह जलावन घर से एक किशोर का शव मिला, जिसकी गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी और दोनों आंखें भी निकाल ली गयी थीं.

दरभंगा : रैयाम थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव के पूर्वी टोले में शुक्रवार की सुबह जलावन घर से एक किशोर का शव मिला, जिसकी गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी और दोनों आंखें भी निकाल ली गयी थीं. उसकी पहचान फुलकाही निवासी रवि कुमार शर्मा के इकलौते पुत्र अर्जुन कुमार शर्मा (14) के रूप में हुई. हत्या की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. रैयाम थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व केवटी थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव दल-बल के साथ पहुंचे और छानबीन की. हत्यारों ने अर्जुन का गला किसी तेज हथियार से रेत दिया था. उसकी दोनों आंखें भी निकाल दी थीं.

परिजनों ने बताया कि अर्जुन उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोरियानी फुलकाही में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. गांव के आधा दर्जन किशोर के साथ उसका विवाद हो गया था. उसके मोबाइल पर धमकी भी दी गयी थी. अर्जुन गुरुवार की शाम पांच बजे घर से निकला था. वापस नहीं आने पर आशंका होने लगी. देर रात तक खोजबीन करने के बावजूद वह नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह घर से करीब सौ मीटर दूर सुजीत कुमार झा के जर्जर जलावन घर से जलावन लेने उनकी मां गयी. जलावन घर में शव देख उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.

एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि घटना हत्या की है. गांव के पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कुछ कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.उसके दादा जय नारायण शर्मा, दादी सुभिता देवी, पिता रवि कुमार शर्मा, मां पूनम देवी व बहन का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें