न्याय की आस परिजनों के साथ पीड़िता की मां दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर
Advertisement
दुष्कर्मी की गिरफ्तारी को ले प्रदर्शन
न्याय की आस परिजनों के साथ पीड़िता की मां दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर दरभंगा : सदर थाना के मब्बी ओपी क्षेत्र के बस्ती बलात्कार कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को मुआवजा और न्याय की मांग को लेकर पीड़िता की मां के साथ उनके परिजन जीवछी देवी, सिया देवी, राम जतिया देवी […]
दरभंगा : सदर थाना के मब्बी ओपी क्षेत्र के बस्ती बलात्कार कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को मुआवजा और न्याय की मांग को लेकर पीड़िता की मां के साथ उनके परिजन जीवछी देवी, सिया देवी, राम जतिया देवी का आज दूसरे दिन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहा. भूख हड़ताल के समर्थन में दलित शोषण मुक्ति मंच एवं जनवादी महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में दलित शोषण मुक्ति मंच के राज्य सचिव श्याम भारती,
जनवादी महिला समिति के अध्यक्ष नीलम देवी के नेतृत्व में मंगलवार को एसएसपी कार्यालय के सामने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी एक घंटे तक एसएसपी कार्यालय के सामने नारेबाजी करते रहे. प्रदर्शनकारियों से एएसपी दिलनवाज अहमद ने वार्ता की. एएसपी ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. बावजूद प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे. दलित शोषण मुक्ति मंच के रामसागर पासवान जनवादी महिला समिति के अध्यक्ष सिया देवी की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ. जनवादी महिला समिति के राज्य अध्यक्ष नीलम देवी ने कहा कि बिहार में जुड़वा भाई की सरकार चल रही है. सरकार में लगातार दलित छात्रा के साथ बलात्कार हो रही है.
बरौनी, सीतामढ़ी, कटिहार के मनिहारी में दलित छात्रा के साथ बलात्कार की घटना हुई है. मगर अभी तक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि छह माह पूर्व बस्ती के दलित छात्रा के साथ बलात्कार हुआ मगर बलात्कारी छुट्टा घूम रहा है. चेतावनी दी कि अगर 10 दिनों के अंदर अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं होती है तो जनवादी महिला समिति का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर गिरफ्तारी की मांग करेगी. उन्होंने भूख हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि न्याय के लिए पीड़िता की मां को संघर्ष करना पड़ा पर रहा है. जनवादी महिला समिति इनके साथ है.
मंच के राज्य सचिव श्याम भारती ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल से पीड़िता की मां एवं संबंधी भूख हड़ताल पर हैं. जिला प्रशासन भूख हड़तालियों की खोज खबर तक नहीं लिया है. अगर अभिलंब गिरफ्तारी नहीं होती है तो 19 मई को दरभंगा जिले के प्रमुख सड़क को जाम किया जाएगा. सभा को लालबाबू पासवान, सुशीला देवी, दाना देवी, गुरूलाल, रुदल दास, रामनाथ राम, मोहम्मद कलाम, छात्र नेता मुकुल राज, पानो देवी ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement