दरभंगा : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से इमरजेंसी विभाग को छोड़कर अन्य विभागों में चिकित्सा व्यवस्था का बुरा हाल था. इमरजेंसी विभाग खुला रहने के कारण सामान्य मरीज भी वहीं जा रहे थे. इसके कारण इमरजेंसी विभाग में अफरा-तफरी का माहौल था. मरीजों व उनके परिजनों को संभालने में सुरक्षा गार्ड के पसीने छूट रहे थे.
पहले दिखाने के चक्कर में मरीज के परिजन भी कई बार आपस में भिड़ रहे थे. गार्ड व चिकित्सक मरीजों को धैर्य रखने की अपील कर रहे थे. मरीज व उनके परिजन अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे. वहीं अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. भीड़ के कारण कई मरीजों को उनके परिजन वापस लेकर घर अथवा निजी क्लिनिक लौट गये.