मां का रोते-रोते बुरा हाल
Advertisement
शादी से एक दिन पूर्व आग ने सब कुछ जला कर किया खाक
मां का रोते-रोते बुरा हाल समाज के लोगों ने कहा, सभी मिल कर करेंगे सहयोग परिजन बेहाल, कैसे होगी ज्योति की शादी बहादुरपुर : ज्योति की शादी 23 अप्रैल को होनी तय थी. घर में शादी की तैयारी जोरशोर से की जा रही थी. शादी में आने वाले बारातियों के भोजन की व्यवस्था की जा […]
समाज के लोगों ने कहा, सभी
मिल कर करेंगे सहयोग
परिजन बेहाल, कैसे होगी ज्योति की शादी
बहादुरपुर : ज्योति की शादी 23 अप्रैल को होनी तय थी. घर में शादी की तैयारी जोरशोर से की जा रही थी. शादी में आने वाले बारातियों के भोजन की व्यवस्था की जा रही थी. इसी बीच आग लगने से सब कुछ स्वाहा हो गया. शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया. उघरा पंचायत के पासवान टोल में शनिवार को करीब एक बजे आग लग गयी. ज्योति कुमारी की मां नीलम देवी का रोते-रोते बुरा हाल है. आसपास की महिला नीलम को ढांढ़स बंधने में लगी हैं.
नीलम देवी ने रोते-रोते बताया कि पति सुबोध पासवान 15 वर्ष पूर्व ही चार बच्चे के साथ छोड़कर दूसरी शादी कर ली. तब से अकेले दमपर पूरे परिवार का नैहर में मजदूरी कर भरण-पोषण किसी तरह कर रही हूं. एक लड़की की शादी बहेड़ी प्रखंड के सिरूआ गांव में तय की थी. 23 अप्रैल को शादी थी. इसके लिए सारी तैयारी कर ली थी. कपड़ा, तीन भर सोना, बर्त्तन, पलंग, कुर्सी सहित अन्य सामग्री की खरीदारी की गयी थी. शनिवार को आग ने परिवार पर कहर बरपा दिया. अब कैसे बेटी की शादी होगी.
पंचायत के लोग नीलम देवी एवं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. समाज के लोगों ने बताया कि ज्योति की शादी 23 अप्रैल को ही होगी. पूरे समाज के लोग इसके लिए सहयोग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement