19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड़ेबाजी व फायरिंग मामले में आधा दर्जन भेजे गये जेल

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में बुधवार की सुबह बाइक के विवाद के कारण दो दोस्तों के बीच हुये हिंसक झड़प मामले में गिरफ्तार आधे दर्जन लोगों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया है. बता दें कि बलभद्रपुर निवासी अभिषेक झा और विकास कुमार झा के बीच […]

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में बुधवार की सुबह बाइक के विवाद के कारण दो दोस्तों के बीच हुये हिंसक झड़प मामले में गिरफ्तार आधे दर्जन लोगों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया है. बता दें कि बलभद्रपुर निवासी अभिषेक झा और विकास कुमार झा के बीच बाइक को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद विकास और उसके समर्थकों ने अभिषेक झा के घर पर हमला बोल दिया.

हमलावरों ने इस दौरान अभिषेक के घर पर जमकर पथराव किया और एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया. वहीं घर के सामने खड़ी बाइक व कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया जाता है कि इस बीच अभिषेक ने घर के अंदर से दो राउंड हवाई फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद के नेतृत्व लहेरियासराय थानाध्यक्ष डीएन मंडल दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही हमलावर भागने लगे. लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई करते हुये तत्काल बलभद्रपुर निवासी विष्णुकांत झा के पुत्र विकास कुमार झा व अजय कुमार झा और बाबू साहेब के पुत्र संजीव कुमार झा को दबोच लिया.
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अधिवक्ता तंत्र नाथ ठाकुर के नाती अभिषेक झा के अलावा सदर थाना क्षेत्र के भुस्कौल निवासी विनय झा के पुत्र रविकेश कुमार झा व फेकला थाना क्षेत्र के अंदामा निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार सिंह को गिरफ्तार किया. वहीं तलाशी के दौरान एक पिस्टल, 14 सिम, दो फर्जी आधार कार्ड, दो मुहर व छह मोबाइल बरामद किये गये.
बाइक ले जाने के कारण हुआ विवाद : मंगलवार की शाम विकास बिना पूछे अभिषेक की बाइक ले गया था. इसको लेकर दोनों के बीच मोबाइल पर जमकर बहस और गाली-गलौज हुई थी. बुधवार की सुबह फिर दोनों के बीच नोंक झोंक हुई. इसके तुरंत बाद विकास बाइक लेकर अभिषेक के मिश्र रविकेश कुमार झा के पास पहुंचा. दोनों के बीच बहस होने के दौरान विकास ने रविकेश पर चाकू से हमला कर दिया. अभिषेक ने विकास को फोन कर देख लेने की धमकी दी.
इसके बाद विकास ने समर्थकों के साथ अभिषेक के घर पर हमला कर दिया.
बाइक विवाद में बलभद्रपुर में दोस्तों के
बीच बुधवार को हुई थी हिंसक झड़प
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आधा दर्जन
लोगों को दबोचा
अपहरण का आरोपित गिरफ्तार : सदर. अपहरण मामले के आरोपित भालपट्टी ओपी के अंधरी गांव निवासी मुजिबुर रहमान के पुत्र अशरफ को पुलिस ने गुरुवार को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तीन दिन पूर्व लड़की के दादा ने पोती के अपहरण को ले आवेदन देकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. ओपी अध्यक्ष केसी भारती ने बताया कि लड़की बरामदगी को लेकर प्रयास चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें