15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्देश. ”दिशा” की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा

दरभंगा : जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक मंगलवार को सांसद कीर्ति झा की अध्यक्षता में हुई. श्री झा ने कहा कि केंद्र व राज्य की योजनाओं को पूर्ण करने के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण है. ऐसी बैठक साल में चार बार होनी चाहिए. मनरेगा योजना के समीक्षा क्रम में डीआरडीए द्वारा […]

दरभंगा : जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक मंगलवार को सांसद कीर्ति झा की अध्यक्षता में हुई. श्री झा ने कहा कि केंद्र व राज्य की योजनाओं को पूर्ण करने के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण है. ऐसी बैठक साल में चार बार होनी चाहिए. मनरेगा योजना के समीक्षा क्रम में डीआरडीए द्वारा जानकारी दी गयी कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में चार लाख 87 हजार 852 परिवारों को जॉब कार्ड जारी किया गया. दीन दयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत छह सौ बच्चों को प्रशिक्षण दिये जाने की जानकारी दी गयी. चार सौ पचास स्वयं सहायता समूह गठित कर लेने,

दो रैन बसेरा का संचालन करने की भी जानकारी दी गयी. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत सेंटर फॉर डेवलपमेंट ओरिएंटेशन एंड ट्रेनिंग एकमी घाट लहेरियासराय के 250 लोगों को प्रशिक्षित करने की जानकारी दी गयी. प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बने सड़कों के रखरखाव को ले सांसद ने सख्त हिदायत दी. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत जानकारी दी गयी कि सभी पेंशनधारियों के खाता में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जा रही है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में सामाजिक सुरक्षा के तहत 31 करोड़ 41 लाख 26 हजार चार सौ व्यय किये जा चुके हैं.

खाता खोलने में हो रही परेशानी
बैठक में जनप्रतिनिधि सदस्यों द्वारा बताया गया कि आमलोगों को खाता खोलने में बैंक कर्मी परेशान करते हैं. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जो परेशानी है, लिखित रूप में दें, कार्रवाई होगी. डीएम ने अग्रणी बैंक एलडीएम गोविंद नारायण चौधरी को निर्देश दिया कि संबंधित लोगों का पासबुक बैंकों में अविलंब खुलवायें.
योजनाओं की निगरानी करेगी दिशा : (दिशा) के सदस्य सचिव सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा जिला में चलाये जा रहे केंद्र प्रायोजित योजनाओं को प्रभावी एवं समयबद्ध विकास के लिए दिशा का गठन किया गया है. यह समिति निर्धारित प्रक्रिया और दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यक्रमों की निगरानी कर सकती है.
बैठक में विधायक ललित कुमार यादव, हायाघाट के अमरनाथ गामी, केवटी के डॉ फराज फातमी, जिप अध्यक्ष गीता देवी, नगर परिषद अध्यक्ष, सभी प्रमुख, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक नरेश कुमार झा, डीपीआरओ कन्हैया कुमार व पदाधिकारी उपस्थित थे.
सांसद ने कहा, साल में चार बार हो बैठक
29 हजार को मिला गैस
का नि:शुल्क कनेक्शन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की जानकारी देते हुए डीएसओ कुमार रामबाबू ने बताया कि जिला में 72 हजार पांच सौ 66 आवेदन पत्र गैस कनेक्शन के लिए प्राप्त हुए. इसमें 28 हजार 995 उपभोक्ताओं को नि:शुल्क कनेक्शन दिया गया. डीएसओ श्री कुमार ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के चयनित ग्राम नवानगर नरमा में अभियान चलाकर 513 बीपीएलधारी लाभुकों को कनेक्शन दिया गया.
बैठक में बोलते सांसद कीर्ति आजाद, साथ में डीएम डॉ चंदशेखर सिंह व अन्य.
शौचालय निर्माण में लायें तेजी
नगर निगम एवं नगर परिषद बेनीपुर में शौचालय निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया. डीडीसी विवेकानंद झा ने बताया कि जिला के किरतपुर, हायाघाट, अलीनगर को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मनीगाछी, जाले, केवटी, सदर, बहादुरपुर, बेनीपुर, कुशेश्वरस्थान में अभियान शुरू किया जाना है. शेष आठ प्रखंडों में यह अभियान अप्रैल से शुरू किया जायेगा. जिला स्वास्थ्य समिति के समीक्षा के क्रम में सांसद श्री झा ने बताया कि अगली बैठक में पूर्व रोगी कल्याण समिति का गठन प्रत्येक प्रखंड में निश्चित रूप से कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें