व्यवस्था पर सवाल. जाम देख ट्रैफिक पुलिस ने खड़े िकये हाथ
Advertisement
शहर में लगा महाजाम
व्यवस्था पर सवाल. जाम देख ट्रैफिक पुलिस ने खड़े िकये हाथ दरभंगा : रविवार के साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को पूरा शहर जाम हो गया. दरभंगा से लहेरियासराय जानेवाली तमाम सड़कों पर महाजाम लग गया. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर एक बजे तक लोग जाम […]
दरभंगा : रविवार के साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को पूरा शहर जाम हो गया. दरभंगा से लहेरियासराय जानेवाली तमाम सड़कों पर महाजाम लग गया. लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर एक बजे तक लोग जाम में छटपटाते रहे. सड़कों पर गाड़ियां इस कदर फंस गयी थी कि ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए तैनात पुलिस के जवानों ने भी हाथ खड़े कर लिए. इसमें आम से लेकर खास सभी फंसे रहे. सांसद कीर्ति आजाद की गाड़ी भी काफी देर तक इसमें फंसी रही. वहीं एम्बुलेंस भी इसमें फंसा रहा. जिस पुलिस की गाड़ी को देखकर सामान्य रूप से आम वाहन चालक खुद नियम पालन करने लगते हैं, उस पुलिस की गाड़ी भी इसमें फंसी नजर आयी. इस वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
दोनों मुख्य सड़क जाम. दो भागों में बंटे शहर को जोड़ने के लिए यूं तो तीन मुख्य सड़क हैं, पर वाहनों के दवाब को देखते हुए वीआइपी तथा दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य पथ पर ही प्रशासन की ओर से वन वे ट्राफिक सिस्टम लागू किया गया है. ये दोनों सड़कें सोमवार के पूर्वाह्न से जाम रही. अपनी कतार तोड़कर आगे बढ़ने की होड़ ने जाम को विकराल रूप दे दिया. आलम यह था कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था. दोनार, बेंता, अललपट्टी, लहेरियासराय टावर के साथ ही बाकरगंज, नाका-पांच, मिर्जापुर, हसनचक, कादिराबाद आदि स्थानों पर करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा.
वीआइपी रोड पर फंसी रही सांसद व पुलिस की गाड़ी
वीआइपी सड़क पर जाम में फंसी एंबुलेंस व आम राहगीर.
फंसी रही सांसद की गाड़ी
जाम में आम ही नहीं खास भी फंसे रहे. सांसद कीर्ति आजाद की गाड़ी को स्कॉट कर जा रही पुलिस की गाड़ी भी काफी देर तक दरभंगा-लहेरियासराय के बीच दोनार चौक पर जाम में फंसी रही. वहीं मरीज को लेकर जा रहे एम्बुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल सका. इसके आलावा कई अन्य अधिकारियों की गाड़ी भी फंसी रही. जाम की स्थिति इतनी विकराल हो गयी थी कि ट्राफिक पुलिस ने हाथ खड़े कर लिए. दोनार चौक पर तैनात यातायात पुलिस के जवान लोगों से दूसरे रास्ते से निकलने की सलाह देते नजर आये. उनका कहना था कि इस स्थिति में कुछ नजर ही नहीं आ रहा.
ठंड में भी छूटता रहा पसीना
इस जाम को समाप्त करने में ट्राफिक पुलिस का जहां इस ठंडी के मौसम में भी पसीना छूटता रहा, वहीं लोग अपने गणतव्य तक ससमय नहीं पहुंच सके. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के परीक्षार्थी परेशान रहे. कोर्ट समेत अन्य सरकारी महकमा में काम के लिए जा रहे लोगों का काम नहीं हो सका. उल्लेखनीय है कि लहेरियासराय में डीएमसीएच के अलावा सैकड़ों निजी चिकित्सा संस्थान हैं, लिहाजा वीआइपी रोड मरीजों के आवागमन का मुख्य मार्ग है. जाम की वजह से रोगी व उनके परिजन भी परेशान रहे. मुख्य सड़क को जाम देख वहां पहुंचनेवाली प्रशासनिक गाड़ियों के चालक वापस दूसरे रास्ते की ओर मुड़ गये. लोग गलियों से होकर गुजरते नजर आये. देखते ही देखते गली-कूची जाम हो गयी. दरभंगा जंकशन के सामने अखबार गली, हराही के पश्चिम किनारे की सड़कों के साथ ही दिग्घी सड़क तक जाम हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement