दरभंगाः बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जिला के 28 कामगारों के आश्रितों के बीच 10, 95,000 रुपये का वितरण किया गया. चेक वितरण कार्यक्रम में एडीएम दिनेश कुमार ने कहा कि सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए तत्पर हैं. लाभुकों में 23 स्वाभाविक मृत्यु, 04 दुर्घटना मृत्यु एवं 01 चिकित्सीय अनुदान से संबंधित है.
बताया गया कि सरकार स्वाभाविक मृत्यु के मामले में 30 हजार व दुर्घटना मृत्यु के मामले में एक लाख रुपये का अनुदान देती है. चेक वितरण कार्यक्रम में श्रम अधीक्षक सहित संबंधित क्षेत्र के श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी मौजूद थे.