बहेड़ा थाना पर बरामद शराब व आरोपितों के साथ एसडीपीओ अंजनी कुमार ़
Advertisement
78 बोतल शराब के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार
बहेड़ा थाना पर बरामद शराब व आरोपितों के साथ एसडीपीओ अंजनी कुमार ़ दिल्ली व हरियाणा के धंधेबाजों के साथ स्थानीय चार लोग चढ़े पुलिस के हत्थे गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया भंडाफोड़ ढावा व घर से भी हुई बरामदगी बेनीपुर : बहेड़ा थाना की पुलिस ने बीती रात शराब की बड़ी खेप को […]
दिल्ली व हरियाणा के धंधेबाजों के साथ स्थानीय चार लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया भंडाफोड़
ढावा व घर से भी हुई बरामदगी
बेनीपुर : बहेड़ा थाना की पुलिस ने बीती रात शराब की बड़ी खेप को बरामद कराने में कामयाबी हासिल की. 78 बोतल शराब बरामद किया. वहीं इस धंधे में संलिप्त आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. इसका भंडाफोड़ वाहन चेकिंग के दौरान बीती रात हुआ. पुलिस धरौड़ा चौक के निकट (डीएल 1 एन 9403) डस्टर गाड़ी से 24 बोतल विदेशी शराब एवं 40 हजार 545 नकद के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं इस धंधे के तार दिल्ली से भी जुड़े होने का खुलासा हुआ. एसडीपीओ अंजनी कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के सभी थाना की पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र में वाहन चेकिंग में लगा दिया गया था. इसकी मॉनीटरिंग वे खुद कर रहे थे. इसमें यह कामयाबी मिली.
उन्होंने बताया कि पकड़ी गयी गाड़ी से 24 बोतल शराब के साथ चालक दिल्ली के हरिश्चन्द्र गुप्ता, हरियाणा के विक्की कुमार के अलावा सुशांत कुमार झा उर्फ बमबम हावीभैआर एवं नवादा के सुजीत कुमार झा को नकदी सहित दस मोबाइल एवं दर्जन भर एटीए कार्ड भी जब्त किया. डीएसपी ने बताया कि सुजीत कुमार झा की निशानदेही पर बेनीपुर पेट्रोल पंप के निकट राम प्रीति मण्डल के ढाबा से 12 बोतल शराब के साथ उसके दामाद दीपक कुमार मण्डल को शराब बिक्री के ग्यारह हजार से अधिक रूपये जब्त किया. इसके बाद पोहद्दी के मोजीबुर रहमान को उनके घर से 41 बोतल तथा दो चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया. शराब हरियाणा मेड है.
दुबारा धराया रामप्रीत : ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही बेनीपुर के ढाबा चालक राम प्रीति मंडल को उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल से छूटते ही उनका धंधा फिर से फलने फूलने ने लगा. इस बार उनका दामाद ही पुलिस के हत्थे चढ़ा है. डीएसपी के अनुसार इसके पीछे बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा है. गैंग के सरगना पुलिस की पकड़ से फिलहाल बाहर है. इसका भी शीघ्र उद्भेदन कर लिया जाएगा. इस छापेमारी दल में बहेड़ा थानाध्यक्ष मो. कमाल, जमादार हरेशवर प्रसाद सिंह, कामेश्वर शर्मा, अखिलेश चौधरी, दारोगा जगन्नाथ झा आदि पुलिस पदाधिकारी डीएसपी के अंगरक्षक राजेश कुमार चौधरी का अहम योगदान रहा.
एक रात में 15 हजार की होती आमदनी
कारोबारियों ने बताया कि इस पूरे काम में एक से दो रात का समय लगता है. इसमें लगभग साठ हजार की कमाई होती है. चारों की इसमें बराबर की हिस्सेदारी होती है. इधर, कैब से लेकर हरियाणा के शराब विक्रेता तक की इस गैंग में संलिप्तता है. यह पुलिस के लिए जांच का पहलू है. एसडीपीओ अंजनी कुमार ने कहा कि पुलिस हर बिन्दु पर जांच कर रही है. शीघ्र गैंग का खुलासा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement