10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज में आइटीआइ का उद्घाटन

चार माह की अनाथ बच्ची को इंग्लैंड के दंपती ने िलया गोद गोद ली बच्ची के साथ हरमन कौर दंपती व डीएम चंद्रशेखर िसंह. दरभंगा : विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, दरभंगा के माध्यम से गुरुवार को विदेशी मूल निवासी हरमन कौर ने एक बच्ची को गोद ली. हरमन कौर का पैतृक गांव चंडीगढ़ है और […]

चार माह की अनाथ बच्ची को इंग्लैंड के दंपती ने िलया गोद

गोद ली बच्ची के साथ हरमन कौर दंपती व डीएम चंद्रशेखर िसंह.
दरभंगा : विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, दरभंगा के माध्यम से गुरुवार को विदेशी मूल निवासी हरमन कौर ने एक बच्ची को गोद ली. हरमन कौर का पैतृक गांव चंडीगढ़ है और वर्तमान में अपने पति कुल्जिंदर खेला के साथ इंग्लैंड में रह रही है. हरमन कौर इंग्लैंड में कॉस्मेटिक डिजायनर का काम करती है और उनके पति बीबीसी न्यूज़ में काम करते हैं. हरमन कौर ने मीडिया को बताया कि उनकी शादी 15 वर्ष पहले हुई थी और अब तक संतान का सुख नहीं मिला. दो वर्ष पहले बच्चे की तलाश शुरू की और आज कामयाबी मिली. वहीं डीएम ने कहा कि दरभंगा का यह पहला मौका है जब किसी विदेशी
चार माह की
चार माह की अनाथ
दंपती ने बच्चे को गोद ली है. हमलोग दो वर्षों तक बच्चे पर नजर रखेंगे.
मुजफ्फरपुर से बरामद हुई थी बच्ची
बाल संरक्षण इकाई के निदेशक प्रशांत मिश्र ने बताया कि एक ने इस बच्ची को जन्म दिया और दूसरी मां इसे पालने के लिए विदेश ले जा रही है. इसे तकदीर ही कहेंगे. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के गौसी गांव में सड़क किनारे यह बच्ची मिली थी. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की उम्र चार माह थी. उस समय से इस बच्ची का पालन यहां हो रहा था. मौके पर इकाई के जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार, ग्रहण संस्थान के संचालक त्रिभुवन मिश्र, केंद्र समन्वयक आराधना कुमारी व रवींद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें