नगर निगम. स्थायी समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय
Advertisement
50 एजेंडाें पर लगी मुहर
नगर निगम. स्थायी समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय दरभंगा : नगर निगम में शनिवार को आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सदस्य किशोर कुमार प्रजापति ने तीन महीने के बाद बैठक बुलाये जाने पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि नगरपालिका अधिनियम की खिल्ली उड़ायी जा रही है. महापौर गौड़ी पासवान […]
दरभंगा : नगर निगम में शनिवार को आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सदस्य किशोर कुमार प्रजापति ने तीन महीने के बाद बैठक बुलाये जाने पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि नगरपालिका अधिनियम की खिल्ली उड़ायी जा रही है. महापौर गौड़ी पासवान की अध्यक्षता में मेयर कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी थी.
हर हफ्ते होगी बैठक
श्री प्रजापति ने कहा कि छह अक्टूबर के बाद अब बैठक बुलाने का क्या मतलब समझा जाय. नगरपालिका अधिनियम क्या कहता है. जवाब देते हुए नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि त्योहारों व मुख्यमंत्री के आगमन के कारण देरी हुई है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंतराल पर मेयर से अनुमोदन प्राप्त कर बैठक आयोजित करें.
लगेगी छह हाइमास्ट लाइट
+
स्वीकृत किये गये छह स्थानों पर हाइमास्ट लाइट नहीं लगने की शिकायत पर नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा ने कहा दो महीना के अंदर लाइट लगवा दिया जायेगा.
अगस्त माह में लिये गये भाड़े का ट्रैक्टर व उसपर लगे मजदूर, निगम वाहनों में ईंधन भरे जाने, ब्लीचिंग-चूना, बेंट, कुदाल, झाड़ू, डोर-टू-डोर में लगे दैनिक मजदूर की मजदूरी , गली-नाली योजना के क्रियान्वयन आदि के लिए राशि मंजूर किये जाने समेत कुल 50 एजेंडों को स्वीकृति दी गयी.
तीन महीने बाद हुई बैठक पर सवाल
बैठक से पूर्व डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते मेयर गौड़ी पासवान.
चापाकल से निकलता है गंदा पानी
पार्षद सुचित्रा रानी ने विद्यापति चौक से गुजरने वाले बड़े नाला निर्माण का टेंडर होने के बावजूद काम शुरू नहीं किये जाने का मुद्दा उठाया. चापाकल से गंदा पानी निकलने की की उन्होंने बात कही. उन्होंने पानी की जांच की मांग की. आयुक्त श्री सिंह ने अभियंता को निर्देश देते हुए पीएचइडी से सूची मंगाकर कार्रवाई करने को कहा. पार्षद राममनोहर प्रसाद ने गैर बीपीएल लोगों को पेंशन देने की आयी चिट्ठी की सूचना पार्षदों को नहीं दिये जाने की बात उठायी
. साथ ही कहा कि कई जगहों पर चापाकल पानी नहीं दे रहा. देता भी है तो पीला. पार्षद रीता सिंह ने खाजासराय से न्यू खाजासराय जाने वाले दाएं व बाएं नाले के पानी बहाव नहीं होने के कारण जलजमाव से निजात दिलाने के लिए दो कल्वर्ट निर्माण की मांग उठायी. पार्षद चंदा देवी ने स्वीकृत व रूके कामों को निर्धारित समय में पूरा करने की मांग उठायी.
आरक्षण रोस्टर का असर
आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद निगम में आयोजित पहली बैठक मेंइसका असर देखा गया. बैठक के दौरान कई बार दर्द छलक कर बाहर आ गया. स्वीकृत रोस्टरसे लोग नाराज दिख रहे थे. तीन सदस्य बैठक में नहीं आये. बैठक में डिप्टी मेयर बदरूज्जमा खां बॉबी, सिटी मैनेजर नरोत्तम साम्राज्य, राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र आदि मौजूद थे. बैठक से पूर्व नगर आयुक्त व मेयर ने राजेंद्र भवन जाकर डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement