दरभंगा. डीएमसीएच में दो संघों का शीतयुद्ध अभी तक थमा नहीं है. आवास आवंटन समिति ने चार दिन पूर्व 15 नर्सों को स्टाफ क्वार्टस आवंटित किया था. स्टाफ नर्स पार्वती कुमारी समिति के आदेश पर आवंटित आवास पहुंची तो पाया कि आवंटित आवास में मंजू कुमारी कब्जा जमा ली. पार्वती कुमारी ने अधीक्षक कार्यालय को सूचना दी.
साथही एक आवेदन बेंता ओपी को सौंपी. बेंता ओपी ने कार्यालय में आकर इसकी छानबीन की है. उधर एक क्वार्टर पर दोनों स्टाफ नर्सों के कब्जा को लेकर फिर मामला परिसर में गरमा गया है.