सख्ती कर चोरी पर सेल टैक्स विभाग की नजर
Advertisement
पार्सल से कई सामान जब्त
सख्ती कर चोरी पर सेल टैक्स विभाग की नजर रेलवे पार्सल कार्यालय में सामान की सूची बनाते सेल टैक्स विभाग के अधिकारी. दरभंगा : कर की चोरी करने वालों के खिलाफ सेल टैक्स विभाग ने सख्त रूख अख्तियार लिया है. लगातार दूसरे दिन रविवार को विभाग के अधिकारी रेलवे के पार्सल कार्यालय में सामान की […]
रेलवे पार्सल कार्यालय में सामान की सूची बनाते सेल टैक्स विभाग के अधिकारी.
दरभंगा : कर की चोरी करने वालों के खिलाफ सेल टैक्स विभाग ने सख्त रूख अख्तियार लिया है. लगातार दूसरे दिन रविवार को विभाग के अधिकारी रेलवे के पार्सल कार्यालय में सामान की जांच-पड़ताल करते रहे. शाम ढलने तक सूची बनाने में अधिकारियों की टीम जुटी रही.
विभाग के डिप्टी कमिश्नर सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में यहां पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने जांच की. हालांकि अधिकारियों ने कुछ भी स्पष्ट बताने से इनकार कर दिया. लेकिन सूत्र बताते हैं कि रेलवे के माध्यम से आ रहे सामान की जांच टीम के द्वारा की गयी. इसमें कई सामान जब्त किये गये. पार्सल छुड़ा लेने के बाद जिन कारोबारियों ने अपने सामान को कार्यालय के बाहर रख छोड़ा था, उसमें से आपत्तिजनक सामान को विभाग ने जब्त कर लिया. इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स एवं रेडिमेड कपड़े शामिल थे.
सूत्र बताते हैं कि विभाग ने पूरे सामान को उनकी सहमति के बाद ही बुक करने तथा निर्गत करने को कहा. लेकिन रेलवे ने नियम के विरुद्ध साथ देने से इनकार कर दिया. हालांकि कर चोरी को रोकने के लिए पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया. यहां से जावक माल पर तो कोई आपत्ति नहीं की गयी लेकिन आवक माल पर विभाग ने कड़ा ऐतराज जताते हुए कर चोरी करने वाले कारोबारियों पर पूरी नकेल कसने की बात कही. इससे करवंचना करनेवालों के बीच हड़कंप मच गया. मौके पर डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव, सीएस पीके दास भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement