बैठक. सीएम ने की जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा, दिये कई निर्देश
Advertisement
पक्की सड़क से जुड़ेंगीं ग्रामीण बस्तियां
बैठक. सीएम ने की जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा, दिये कई निर्देश दरभंगा : सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में समीक्षा बैठक की गयी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सरकार के सात निश्चय से संबंधित जिला में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. आर्थिक हल, युवाओं को बल […]
दरभंगा : सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में समीक्षा बैठक की गयी. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने सरकार के सात निश्चय से संबंधित जिला में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. आर्थिक हल, युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत 107, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 2668, कुशल युवा कार्यक्रम के अन्तर्गत 540 आवेदनों के प्राप्त होने की जानकारी दी गई.
जिला में कौशल विकास केन्द्रों के संचालन के बारे में बताया गया कि कुल 18 सरकारी भवनों एवं 22 निजी भवनों में कौशल विकास केन्द्र चलाये जा रहे हैं हर घर बिजली लगातार योजना के अन्तर्गत जिला में सर्वे का कार्य पूरा कर लिये जाने की जानकारी दी गई. इनमें कुल परिवारों की संख्या 800670 (आठ लाख छ: सौ सत्तर) बतायी गयी. इनमें से 308168 (तीन लाख आठ एक सौ अड़सठ) परिवारों को विद्युत संपर्क उपलब्ध करा दिया गया है.
सर्वेक्षण के अनुसार शेष परिवारों की संख्या 244783 ( दो लाख चौवालीस हजार सात सौ तेरासी) है. हर घर नल का जल योजना के अन्तर्गत कुल घरों की संख्या शहरी क्षेत्र में 75850 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 724820 बतायी गई. घर तक पक्की गली नालियां योजना के अन्तर्गत जिले में कुल 4474 ग्रामीण वार्डों में विभिन्न वित्तीय वर्षों में पक्की गली नालियों का निर्माण किया जाएगा. नगर निगम एवं नगर परिषद बेनीपुर के कुल 77 शहरी वार्डों में वित्तीय वर्ष 2016-17 में पक्की गली नाली के लिए 65 वार्डों के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिये जाने की जानकारी दी गई. ग्रामीण कार्य विभाग के अन्तर्गत संपर्क विहीन बस्तियोें को पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा.
308168 परिवारों को मिली बिजली
लापरवाह अधिकारियों पर 30 लाख का दंड
लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत जिला एवं अनुमण्डल कार्यालयों में कुल 3006 परिवाद पत्रों के प्राप्त होने की जानकारी दी गई. कुल 2440 परिवाद पत्रों के निष्पादित कर लिये जाने की जानकारी दी गई. लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदनों की संख्या 41 लाख 81 हजार 380 बतायी गई. इसमें से नियत समय सीमा में 37 लाख 81 हजार 157 मामलों के निष्पादित कर लिये जाने की जानकारी दी गई. कार्य निष्पादित नही करने के दोषी पदाधिकारियों पर कुल 30 लाख 61 हजार 750 रूपये आर्थिक दण्ड लगाये जाने की जानकारी दी गयी.
हर घर में बनेगा शौचालय
शौचालय निर्माण, घर का सम्मान योजना के अन्तर्गत सभी घरों में शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा. सर्वेक्षण के अनुसार शहरी क्षेत्र में कुल परिवारों की संख्या 75850 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 866846 है. इनमें से शहरी क्षेत्र के 29782 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 215784 परिवारों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध है.
चार पंचायतों के बाहर में शौच से मुक्त पंचायत घोषित की जाने की जानकारी दी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement