सदर : कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को गौसाघाट कमला नदी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. स्नान के लिए आस-पड़ोस के गांवों, जिलों एवं दूसरे प्रदेश सहित नेपाल तक के लोग पहुंचे थे.
Advertisement
श्रद्धालुओं ने कमला में लगायी आस्था की डुबकी
सदर : कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को गौसाघाट कमला नदी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. स्नान के लिए आस-पड़ोस के गांवों, जिलों एवं दूसरे प्रदेश सहित नेपाल तक के लोग पहुंचे थे. मेले में खूब चला भगतई : मेले में भगत द्वारा जमकर लाठी बरसायी गयी. कोखिया गुहार भी की […]
मेले में खूब चला भगतई : मेले में भगत द्वारा जमकर लाठी बरसायी गयी. कोखिया गुहार भी की गयी. नि:संतान महिलाएं अपना कोख भरने के लिए कमला मईया से मन्नत मांगी. ओझा द्वारा भूत-प्रेत भी भगाया गया.
संतान होने पर कराते हैं मुंडन
संतान होने के बाद उसका मुंडन कराने श्रद्धालु एक बार फिर यहां आते हैं. श्रद्धालुओं द्वारा इस मौके पर कमला मईया की पूजा-पाठ किया जाता है. चढ़ावा भी जमकर चढ़ाया जाता है. बकरे को भरी नदी में चढ़ावा के रूप में फेंका जाता है.
देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु : सीतामढ़ी के बसतपुर पकरी से आये राम कैलाश राय का कहना है कि मईया की शरण में आने से घर का कलह, क्लेश दूर हो गया. कमला मईया मन्नत पूरा कर दी. उन्होंने ओझा को अगले वर्ग इस खुशी में पांचो टूक कपड़ा पहनाने की बात कही. हाजीपुर के मनोहर ने बताया कि सच्चे दिन से जो मांगता है, उसे मईया पूरा करती है. ओझा श्रीनारायण पासवान का कहना है कि यहां देश-विदेश से लोग आते हैं.
मेले में असुविधा :यात्रियों के लिए सरकारी स्तर पर सुविधा नगण्य थी. मेले में यात्रियों को पेयजल के लिए एक भी चापाकल नहीं लगाया गया था. धूप में पानी पीने के लिए लोग भटक रहे थे. शौचालय की भी व्यवस्था नहीं की गयी थी. यात्रियों को शौच के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
सुरक्षा की व्यवस्था: मेले में प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद थी. मुख्य मार्ग पर यातायात चालू रहा. पुलिस प्रशसन द्वारा सारामोहनपुर चौक, खुटवारा मोड़ एवं फोरलेन के वसैला मोड़ पर वाहनों को रोककर पार्किंग कराया जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement