दरभंगाः विवि थाना क्षेत्र के डब्ल्यूआइटी पथ में बीती रात चोरों ने व्यवसायी के घर तांडव मचाया. लाखों के सामान लेकर चंपत हो गये. तीन गोदरेज को तोड़कर जेवरात समेत नकदी ले उड़े.ट्रंक में बंद पीतल के बर्त्तन, कपड़े, दो गैस सिलेंडर समेत अन्य सामान लेकर चोर भाग निकले. घर पर उस समय कोई नहीं था. पुलिस ने इस मामले में व्यवसायी के ही वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. जानकारी के अनुसार व्यवसायी सतीश चंद्र झा के पिता प्रेमचंद्र झा की मौत रविवार की शाम अचानक हो गयी.
पुत्र सतीश समेत घर के सभी परिजन उनके दाह संस्कार के लिए सोमवार की सुबह पैतृक गांव मुजफ्फरपुर के कटरा थाना स्थित लखनपुर गांव चले गये. चोरों ने इसका फायदा उठाया. ताला तोड़कर घर में घुस आये. मंगलवार दोपहर 2 बजे जब श्री झा अपने परिवार के साथ दरभंगा लौटे तो अस्त-व्यस्त घर देखते ही रोने लगे. तत्काल विवि पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सतीश के वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. उसने कुछ लोगों के नाम भी पुलिस को बताया है. पुलिस उसकी निशानदेही पर संलिप्त लोगों की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस को दिये आवेदन में 70 हजार की ही चोरी होने की बात कही है.
टूटा दुख का पहाड़
व्यवसायी सतीश चंद्र झा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उधर पिता की मौत से उबरे नहीं. गले में पिता की उतरी है. इधर, चोरों ने एक जख्म और दे दिये. पूरे परिवार में दो भाई, दो बहनों समेत मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है.
श्री झा सवाल करते हैं, कहां तक आम लोग सुरक्षित हैं. रात भी गश्ती में व्यस्त रहने वाली पुलिस कहां थी जब चोर उनके घर ताला तोड़ रहा था. उन्होंने बताया, सभी घर इसी उद्देश्य से लौटे थे कि यहां से नकदी लेकर पिता के श्रद्ध कर्म के लिए वापस गांव लौट जायेंगे. अब क्या करें. सबकुछ लूट गया. खाना बनाने तक के लिए बर्तन नहीं बचा.