13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 लोगों पर 23.25 लाख बकाया

सख्ती. बकायेदारों को निगम ने भेजा नोटिस, राशि जमा नहीं करने पर कुर्की दरभंगा : नगर निगम के दो वार्डों के 120 लोगों पर करीब 23 लाख 25 हजार 456 रुपये बकाया है. निगम ने सख्ती बरतते हुए इन बकायेदारों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर पैसा जमा करने को कहा है. भुगतान […]

सख्ती. बकायेदारों को निगम ने भेजा नोटिस, राशि जमा नहीं करने पर कुर्की

दरभंगा : नगर निगम के दो वार्डों के 120 लोगों पर करीब 23 लाख 25 हजार 456 रुपये बकाया है. निगम ने सख्ती बरतते हुए इन बकायेदारों को नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर पैसा जमा करने को कहा है. भुगतान नहीं करने पर बकायेदारों पर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. बकाया राशि वर्ष 2013 की है. इसके बाद लोगों को स्वकर निर्धारण करना है. वार्ड नंबर 18 में मिर्जापुर, हनुमानगंज, मिश्रटोला मोहल्ला आता है.
जारी नोटिस के अनुसार बड़े बकायेदारों में त्रिवेणी राय पर 16 हजार 785 रुपये, कपिलेश्वर देवी पर 33 हजार 165, शिवनारायण राय पर 68 हजार 179, राजेंद्र नारायण झा पर 26 हजार 50 रुपये, रमाकांता कुंवर पर 5 हजार 397, कमल झा पर 19 हजार 177, उमेश झा पर 17 हजार 523, मुन्नी देवी पर 8 हजार 340 रुपये बकाया है. वहीं गुणेश्वर प्रसाद झा पर 48 हजार 665 रुपये, विलासनी देवी पर 8 हजार 917, विकास चंद्र मिश्र पर 20 हजार 557, यदुवीर झा पर 29 हजार 627, मैथिली विद्या परिषद पर 38 हजार 548 रुपये,
अखिल भारतीय वैदेही समिति पर 47 हजार 962 रुपये, सरस्वती देवी पर 27 हजार 979 रुपये, संतोष देव पोद्दार पर 54 हजार 802 रुपये, रामउद्गार साह पर 24 हजार 445 रुपये, विलट झा एवं नंद किशोर पर 10 हजार 140 रुपये, बद्रीनाथ झा पर 6 हजार 386 रुपये, शत्रुघ्न झा पर 5 हजार 828 रुपये बकाया है. इसी प्रकार हनुमान प्रसाद पर 21 हजार 407 रुपये,
शशिकांत झा पर 20 हजार 916 रुपये, सचिव पर 76 हजार 625 रुपये, मो. जान कुजड़ा पर 13 हजार 539 रुपये, विंदेश्वरी प्रसाद झा पर 1 लाख 42 हजार 430 रुपये, चंद्रदेव झा पर 7 हजार 76 रुपये, उर्मिला देवी पर 11 हजार 402 रुपये, अमित पंजियार पर 8 हजार 654 रुपये, नंदलाल महतो पर 58 हजार 780 रुपये, अनीता देवी पर 4 लाख तीन हजार 163 रुपये का होल्डिंग टैक्स बकाया चला आ रहा है.
वार्ड नंबर 41 में बाकरगंज, गुदरीबाजार जीएन गंज मोहल्ला आता है. इस मोहल्ले के रामचंद्र महासेठ पर 55 हजार 323 रुपये, अशर्फी महासेठ पर 4 लाख 56 हजार 905 रुपये, परमेश्वर गोड़ा पर 20 हजार 100 रुपये, अब्दुल मन्नान पर 6 हजार 372 रुपये, नरेंद्र नारायण सिंह पर 24 हजार 435 रुपये, बीबी बकरुद्दीन पर 15 हजार 338 रुपये, बीबी नजमा खातून पर 15 हजार 338 रुपये, आमना खातून पर 29 हजार 623 रुपये, मो. खलील पर 19 हजार 131 रुपये बांकी है.
जफर कलीम पर 11 हजार 315 रुपये, महावीर खट्टीक पर 86 हजार 350 रुपये, सुमन प्रसाद पर 68 हजार 640 रुपये, दशरथ साह पर 8 हजार 394 रुपये, अशर्फी महथा पर 39 हजार 904 रुपये, सुफैरा खातून पर 20 हजार 268 रुपये, मनीष कुमार मंडल पर 56 हजार 197 रुपये बाकी है. ऐसे और लोग हैं जिनपर लंबे अरसे से होल्डिंग टैक्स का बकाया है. सभी बकायेदारों को निगम ने नोटिस भेज 15 दिनों में पैसा जमा करने को कहा है.
इन लोगों के पास इतनी बड़ी राशि बकाया है. साथ ही चार साल तक का स्वकर निर्धारण भी इन लोगों ने नहीं दिया है. निर्धारित समय तक भुगतान नहीं होने की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जायेगी.
प्रजापति मिश्र, राजस्व प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें