7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

दरभंगा : फेकला ओपी क्षेत्र के विउनी अंदामा पंचायत के अंदामा गांव में धीरेंद्र सिंह की निर्मम हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक के बड़े भाई ब्रजेंद्र कुमार सिंह के आवेदन पर कांड संख्या 375/16 दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में अंदामा गांव के सुखदेव सिंह के तीन पुत्र सुरेंद्र […]

दरभंगा : फेकला ओपी क्षेत्र के विउनी अंदामा पंचायत के अंदामा गांव में धीरेंद्र सिंह की निर्मम हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृतक के बड़े भाई ब्रजेंद्र कुमार सिंह के आवेदन पर कांड संख्या 375/16 दर्ज किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में अंदामा गांव के सुखदेव सिंह के तीन पुत्र सुरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, योगेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह के पुत्र राजेश कुमार सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, स्व रामकिशोर सिंह के पुत्र राजनाथ सिंह, स्व रामसेवक सिंह के पुत्र संजय सिंह सहित चार-पांच अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इसमें से चार आरोपितों को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया. चारों गिरफ्तार आरोपितों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

गुरुवार की देर रात धीरेंद्र सिंह का शव अंत्यपरीक्षण के बाद अंदामा गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. हालांकि रात अधिक होने के कारण धीरू का अंतिम संस्कार नहीं हो सका. शुक्रवार की सुबह मृतक के बड़े पुत्र राजा सिंह ने शव को मुखाग्नि दी.
घटना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रेमी युगल के चलते दो परिवार के सदस्योंको यह दिन देखना पड़ा. गांव में तनाव को देखते हुए ओपी प्रभारी कृष्ण चंद्र भारती सशस्त्र पुलिस बल के साथ लगातार गश्ती कर रहे हैं
ज्ञात हो कि अंदामा गांव में चचेरे भाई-बहन का प्रेम संबंध बढ़ गया था. दोनों गांव से फरार हो गया. इसी मामले में लड़के के पिता की लड़की पक्ष के लोगों ने पीटकर हत्या कर दी. इधर, गिरफ्तार चारों आरोपित को शुक्रवार को प्रभारी सीजेएम विनोद कुमार गुप्ता की अदालत में प्रस्तुत किया गया. कोर्ट ने सभी को 18 अक्तूबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें