29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत अभियंताओं की कार्यशैली से अधीक्षण अभियंता नाराज

दरभंगा : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के वरीय अधिकारियों के लगातार निर्देश के बावजूद सहायक एवं कनीय अभियंताओं की कार्य पद्धति में सुधार नहीं होते देख दरभंगा विद्युत अंचल के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र प्रसाद खफा हैं. इस बाबत अधीक्षण अभियंता ने दरभंगा एवं मधुबनी जिले के करीब एक दर्जन सहायक अभियंताओं को पत्र […]

दरभंगा : नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के वरीय अधिकारियों के लगातार निर्देश के बावजूद सहायक एवं कनीय अभियंताओं की कार्य पद्धति में सुधार नहीं होते देख दरभंगा विद्युत अंचल के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र प्रसाद खफा हैं.

इस बाबत अधीक्षण अभियंता ने दरभंगा एवं मधुबनी जिले के करीब एक दर्जन सहायक अभियंताओं को पत्र भेजकर कार्य पद्धति में सुधार लाने का निर्देश दिया है.

दरभंगा विद्युत अंचल कार्यालय के पत्रंक 413 के आलोक में सहायक अभियंताओं को भेजे पत्र में अधीक्षण अभियंता ने लिखा है कि प्राय: ऐसा देखा जा रहा है कि विद्युत चोरी रोकने के लिये छापेमारी करने की सिर्फ खानापूर्ति ही की जाती है. इसके कारण वैसे उपभोक्ता जो बिजली चोरी या विभागीय मानक की अवहेलना कर रहे हैं, उन्हें चिह्न्ति कर कार्रवाई नहीं की जा रही है. पत्र में उन्होंने बताया है कि छापेमारी का मूल उद्देश्य उर्जा क्षति को कम करना तथा राजस्व संग्रह में वृद्धि करना है.

जिन व्यक्तियों के ऊपर विद्युत विपत्र बकाया रहने के कारण विद्युत संबंध विच्छेदित हो तथा जो व्यक्ति उपभोक्ता नहीं बने हैं, वे टोका फंसाकर विद्युत उपयोग कर रहे हैं तो उन्हें पकड़कर प्राथमिकी दर्ज करावें. इससे राजस्व संग्रह में वृद्धि होगी.

लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. उन्होंने पत्र में बताया है कि उन व्यक्तियों से विद्युत कंपनियों के कर्मचारी-पदाधिकारी की मिलीभगत की भी सूचना मिल रही है, जो दुखद है. अधीक्षण अभियंता ने पत्र में बताया है कि कुछ व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जो जुर्माना की राशि भुगतान कर विद्युत संबंध विधिवत ले चुके हैं, लेकिन अबतक वैसे उपभोक्ताओं के कनेक्शनों में मीटर नहीं लगे हैं.

उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित किया है कि छापेमारी के क्रम में अवैध ढंग से विद्युत उपयोग करनेवाले व्यक्तियों को चिह्न्ति कर ही प्राथमिकी दर्ज करावें. किसी तरह की दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्रवाई नहीं हो. उन्होंने कैंप लगाकर नया बिजली कनेक्शन देने, कैंप लगाने से पूर्व उसका प्रचार-प्रसार करने तथा कनेक्शन देने के एक सप्ताह के अंदर सही मीटर लगाने का निर्देश दिया है .अधीक्षण अभियंता ने यह पत्र सहायक विद्युत अभियंताओं विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल दरभंगा, लहेरियासाराय, ग्रामीण, सकरी, बेनीपुर, बिरौल, मधुबनी, बेनीपट्टी, जयनगर, झंझारपुर, फुलपरास को भेजा है.

अब देखना है कि विद्युत अधीक्षण अभियंता के इस कड़े पत्र के बाद सहायक विद्युत अभियंताओं एवं कनीय अभियंताओं की कार्यपद्धति में कितना सुधार आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें