दरभंगा : लोक मान्य तिलक टर्मिनल से आयी 11065 पवन एक्सप्रेस के ब्रेक भान से पार्सल सामान की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर आरपीएफ थाने में कांड अंकित किया गया है. अनुसंधान आरंभ हो गया है. जानकारी के अनुसार जब यह गाड़ी बीती रात दरभंगा जंकशन पहुंची तो एसएलआर बोगी दोनों तरफ से सील था.
अंदर से भी लॉक सही था. इसके बाद भी सामान की चोरी हो गयी. सूत्र बताते हैं कि अंदर से प्लाई हटा हुआ था. इस संबंध में संपर्क करने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पैकेट की चोरी तो नहीं हुई है, लेकिन पैकेट के अंदर से सामानों की आंशिक चोरी हुई है. इसकी जांच चल रही है. जानकारों की मानें तो यह चोरी या तो जहां से सामान बुक हुआ वहीं हुई हो सकती है, या फिर रास्ते में कहीं इस घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है. यह अनुसंधान के बाद ही सामने आ सकेगा.