7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच अपराधी गिरफ्तार सफलता. चार चोरी की बाइक के साथ पकड़े गये

सदर : दरभंगा पुलिस को बाइक चोरी की घटना में एक बहुत बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच अपराधियाें को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. गिरोह के सदस्यों से तीन मोबाइल फोन, एक गैस सिलिंडर, दो हजार नेपाली रुपये, वाहन […]

सदर : दरभंगा पुलिस को बाइक चोरी की घटना में एक बहुत बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पांच अपराधियाें को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की चार मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. गिरोह के सदस्यों से तीन मोबाइल फोन, एक गैस सिलिंडर, दो हजार नेपाली रुपये, वाहन चुराने में उपयोग होने वाला कई सामान सहित वाहन के पाटर्स आदि जब्त किया गया है. रविवार को डीएसपी दिलनवाज अहमद ने सदर थाना भवन में इसका खुलासा किया.

उन्होंने कहा कि इस गिरोह के भंडाफोड़ से वाहन चोरी की घटना पर लगाम लग सकता है. प्रेसवार्ता के क्रम में उन्होंने बताया कि इस गिरोह में शामिल पांच अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें सदर थाना के कबीरचक निवासी महेंद्र महतो के पुत्र नीरज कुमार, सुपौल जिला के निर्मली वार्ड संख्या 12 के हरदेव मंडल के पुत्र चंदन मंडल, लहेरियासराय थाना के दिग्घी भठियारीसराय निवासी पंचु सहनी का पुत्र सूरज कुमार सहनी, नगर थाना के खानकाह चौक नाग मंदिर के जयराम पोद्दार का पुत्र मुरारी कुमार शामिल है.
इन सभी का आपराधिक इतिहास रहा है. इसमें से कई वांछित अपराधी भी है. चंदन मंडल नेपाल के सिरहा जेल में ढाई वर्ष जेल काट चुका है. वहीं विवि थाना कांड संख्या 149/16 में भी चंदन नामजद है. सूरज कुमार पर सदर थाना एवं विवि थाना में कई कांड दर्ज है. मुरारी कुमार का नगर थाना में आपराधिक इतिहास का सत्यापन किया जा रहा है. वहीं नेपाल के राजेश यादव का भी मधुबनी जिला के लौकहा थाना में आपराधिक इतिहास का सत्यापन किया जा रहा है.
इस मामले में एक अपराधी मधुबनी से पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधी नीरज कुमार के बयान पर दरभंगा रेलवे स्टेशन के पास से दो अपराधी पकड़ा गया. तीनों ने एक शातिर अपराधी नेपाल के राजेश यादव का नाम लिया. पुलिस ने अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. ग्राहक बनकर उससे संपर्क किया. राजेश स्वत: जाल में फंस गया. वह चोरी का बाइक लेकर नेपाल में बिक्री का काम करता था. टीम ने सबसे पहले कबीरचक के नीरज कुमार को कटरहिया हनुमान मंदिर से खदेड़कर पकड़ा. इसके बाद इसके बयान पर अन्य सहयोगियों के गिरेबान तक पुलिस पहुंची. राजेश यादव की निशानदेही पर पुलिस ने एक बाइक लौकहा के कोरियाही गांव के उसके रिश्तेदार के घर से बरामद किया. अन्य वाहन राजेश के घर से बरामद हुआ
दो मोटरसाइकिल पर एक ही नंबर लिखा मिला. छापेमारी दल में सदर थानाध्यक्ष बालकृष्ण यादव, पुअनि संतोष कुमार सिंह, भालपट्टी ओपी अध्यक्ष मो खुशबुद्दीन, सदर थाना क सअनि घनश्याम झा एवं थाना रिजर्व गार्ड के सअनि सुरेश कुमार सिंह शामिल थे. सभी अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दरभंगा, मधुबनी व नेपाल के हैं अपराधी
गिरफ्तार अपराधी के साथ एसडीपीओ दिलनवाज अहमद
एक घर से तीन बाइक की हुई थी चोरी
शहर में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया था. पिछले दिनों 27 अगस्त को एक ही घर से तीन बाइक चोरी होने की घटना घटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें