7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर मर्डर केस में मुकरा गवाह

दरभंगा : चर्चित इंजीनियर डबर मर्डर केस में अपने ही केस को सही साबित करने में पुलिस महकमा का पसीना छूट रहा है. गवाहों के लगातार मुकरने से अदालत के समक्ष अभियुक्तों को दोषी साबित कर पाना मुश्किल हो रहा है. हलांकि अभी इस मामले में कई सीढ़ी चढ़नी बांकी है. उल्लेखनीय है कि इस […]

दरभंगा : चर्चित इंजीनियर डबर मर्डर केस में अपने ही केस को सही साबित करने में पुलिस महकमा का पसीना छूट रहा है. गवाहों के लगातार मुकरने से अदालत के समक्ष अभियुक्तों को दोषी साबित कर पाना मुश्किल हो रहा है. हलांकि अभी इस मामले में कई सीढ़ी चढ़नी बांकी है. उल्लेखनीय है कि इस मामले में त्वरित न्याय कर ने के लिए अदालत में अभी गवाही का दौर चल रहा है. इसके तहत कार्य दिवस में नित्य सुनवाई हो रही है. सूत्रों के अनुसार मंगलवार को गवाही के क्रम में एक गवाह कोर्ट में पेश हुआ. उसने संतोष झा तथा मुकेश पाठक समेत किसी को पहचानने से इंकार कर दिया. इससे अनुसंधान में जुटी पुलिस की पेसानी पर बल पड़ गये.

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा था पूरा प्रदेश. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 2015 में दिसंबर महीने की 26 तारीख को बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवराम गांव में सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंताओं को अपराधियों ने सरेआम गोलियों से भून दिया था. इससे दोनों इंजीनियरों की मौत हो गयी थी. बताया
इंजीनियर मर्डर केस
गया कि रंगदारी नहीं देने के कारण इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. पुलिसिया जांच में संतोष झा गैंग के गुर्गों के द्वारा इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आयी. इस हत्या कांड ने पूरे सूबे की पुलिस महकमा को हिला कर रख दिया. पूरा महकमा इस मामले की पीछे लग गया. सफलता भी मिली. बहेड़ी की तत्कालीन प्रमुख सह संतोष की बहन मुन्नी देवी के साथ ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल हुई.
मुकेश को पकड़ने में करनी पड़ी कसरत
संतोष पहले से ही पुलिस की गिरफ्त में था. अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ लिया था. मुख्य अभियुक्त मुकेश पाठक गिरफ्त से बाहर था. एसआइटी व सूबे की पुलिस पसीना बहा रही थी. अंतत: झारखण्ड के रामगढ़ से ट्रेन से उसकी भी गिरफ्तारी हो गयी. इसके बाद मूल रूप से पुलिस की परेशानी कम हुई.
आज भी होगी पेशी
इस कांड को लेकर कोर्ट की गंभीरता सामने आयी. स्पीडी ट्रायल के तहत इसकी सुनवाई आरंभ हुई. सुनवाई में किसी तरह का व्यवधान न आवे इसके लिए भागलपुर जेल में बंद संतोष झा को दरभंगा मंडल कारा बुलवा लिया गया. गवाही शुरू हुई, लेकिन गवाहों के मुकरने से पुलिस की परेशानी फिर से बढ़ गयी है. बता दें कि 3 अगस्त को भी इसमें गवाही के लिए सभी अभियुक्तों की पेशी होगी.
अपने ही केस को अदालत में
सही साबित करने में पुलिस के
छूट रहे पसीने
गैंग सरगना संतोष व मुकेश सहित अन्य अभियुक्तों की हुई कोर्ट में पेशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें