गर्भगृह का ताला तोड़ चुरायी मूर्तियां
Advertisement
राम मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी
गर्भगृह का ताला तोड़ चुरायी मूर्तियां सौ साल पुराना है हसनचौक स्थित मंदिर दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के हसनचौक स्थित मंदिर से रविवार की देर रात चोरों ने अष्टधातु की बनी तीन मूर्तियों की चोरी कर ली. सौ साल पुराने इस मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने राम-जानकी तथा लक्ष्मण की प्राचीन मूर्तियों को […]
सौ साल पुराना है हसनचौक स्थित मंदिर
दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के हसनचौक स्थित मंदिर से रविवार की देर रात चोरों ने अष्टधातु की बनी तीन मूर्तियों की चोरी कर ली. सौ साल पुराने इस मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने राम-जानकी तथा लक्ष्मण की प्राचीन मूर्तियों को उड़ा ली. चोरी की गयी मूर्तियों की कीमत लाखों में बतायी जाती है. सोमवार की सुबह पुजारी चंद्रशेखर प्रसाद का पुत्र प्रकाश कुमार रोजाना की तरह मंदिर की सफाई के लिए पहुंचा तो वहां का नजारा देख हक्का-बक्का रह गया. दरवाजा टूटा हुआ था. मूर्तियां गायब थी तथा उनके वस्त्र मंदिर प्रांगण में दीवाल के पास फेंके हुए थे.
गेट भारी हथौड़े से तोड़ा गया था. प्रकाश के हल्ला करने पर स्थानीय लोग जुटे. चोरी की खबर फैलते ही लोग आक्रोशित हो गये. नारेबाजी करने लगे. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. पुजारी चंद्रशेखर प्रसाद का कहना है कि रोजाना की तरह रविवार की शाम पूजा-पाठ करने के बाद घर चले गये थे. सवेरे जब उनका पुत्र सफाई करने पहुंचा तो मूर्तियां गायब थी. जानकार बताते हैं कि अस्सी के दशक में भी इस मंदिर में चोरी हुई थी. इकसे बाद वाराणसी से मूर्तियां लाकर मंदिर में स्थापित की गयी थी. मंदिर में मूर्तियों की चोरी दूसरी बार की गयी है. इस संबंध में पूछने पर एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गयी है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा.
वाराणसी से लाकर मंदिर में स्थापित की गयी थीं मूर्तियां
खाली पड़ा राम, लक्ष्मण व जानकी का मूर्तिस्थल व मंदिर के बाहर जुटी मुहल्लेवासियों की भीड़ ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement