दरभंगा : विशनपुर थाना क्षेत्र के डीलाही गांव में एक बहू ने डंडे से पिटाई कर अपने ही ससुर की जान ले ली. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी अंकित करते हुए अरुणा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार एक ही परिवार की दो बहू शुक्रवार को मामूली विवाद के तहत आपस में भिड़ गयी. अपनी बहू पूनम देवी व अरुणा देवी को आपस में लड़ते देख ससुर नथूनी मंडल बीच-बचाव करने पहुंचे. इसी दौरान डंडे के वार से नथुनी बुरी तरह घायल हो गये.
आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी सरोवरी देवी के बयान पर पुलिस ने बहू अरुणा देवी के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दियाभैंस बांधने को लेकर दोनों महिलाओं में विवाद हो गया.
बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट पर पहुंच गयी. इसी विवाद को शांत करने के लिए नथुनी बीच-वचाव करने लगे. डीएमसीएच में मृतक के पुत्र चुनचुन मंडल ने बताया कि दोनों लड़ रही थी. इसी बीच-बचाव में धक्का लगने से उनके पिता गिर गये जिससे गंभीर चोटें आयी. घर पर ही उनकी मौत हो गयी.