किशोर को घर में बंद कर दिये जाने से आक्रोशित हुए लोग
Advertisement
सड़क जाम की, पत्थर फेंके
किशोर को घर में बंद कर दिये जाने से आक्रोशित हुए लोग आरोपित के घर हमला पुलिस ने किया गिरफ्तार दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में बारह वर्षीय किशोर को घर में बंद कर दिये जाने से आक्रोशित मुहल्लावासियों ने रविवार की सुबह आरोपित के घर पर जमकर रोड़ेबाजी की. इस दौरान उसकी […]
आरोपित के घर हमला
पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरभंगा : नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में बारह वर्षीय किशोर को घर में बंद कर दिये जाने से आक्रोशित मुहल्लावासियों ने रविवार की सुबह आरोपित के घर पर जमकर रोड़ेबाजी की. इस दौरान उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने आरोपित कमलेश मिश्र उर्फ मुन्ना मिश्र को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने पर पहुंचे मुहल्लावासियों के संग नगर थानेदार अजित कुमार राय ने दुर्व्यवहार किया. इससे गुस्सायी भीड़ ने कुछ देर के लिए इंदिरा गांधी चौक के समीप सड़क जाम कर दी.
पीडि़त राजा यादव का पुत्र विवेक कुमार की मां उषा देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पीडि़त विवेक के मुताबिक गत रात करीब दो बजे वह पेशाब करने के उठा. इसी दौरान उसके गेट को किसी ने खटखटाया. जैसे ही उसने घर का शटर उठाया, उसका मुंह बंद कर जबरन उसे सीएम लॉ कॉलेज के समीप ले गया. वहां कमलेश मिश्र पहुंचा. उसके बाद मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर में लाकर कमलेश ने बंद कर दिया. किसी तरह सुबह करीब पांच बजे वह गेट खोलकर बाहर निकला. सुबह में सामने के कमलेश के घर से उसे निकलते देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा. विवेक ने पूरी बात बतायी, मुहल्लावासियों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
इधर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन लेकर ऊषा देवी के संग मुहल्ले के कुछ लोग थाने पर पहुंचे. ये लोग आवेदन की रिसीविंग मांग रहे थे. इसी बात पर कथित तौर पर थानाध्यक्ष ने असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए लोगों के संग दुर्व्यवहार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement