दरभंगा : बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाविभौआर गांव की एक महिला ने सात जून की रात फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली. पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में ले लिया. बुधवार को डीएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका हाविभौआर निवासी ललित कामती की पत्नी किरण देवी बतायी जाती है. उसके श्वसुर का कहना है कि उनका पुत्र ललित मुंबई में रहता है. वह मजदूरी करता है.
उनका कहना है कि सात जून की रात सास व बहु के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इससे आक्रोशित होकर उनकी बहु ने आत्महत्या कर ली. इधर मृतका के पिता लक्ष्मीकांत कामत का कहना है कि घटना से पहले दामाद से उनकी पुत्री की मोबाइल से बात हुई थी. दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी होता रहा. इसी वजह से उनकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्होंने मृतका की गोतनी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.