-प्रभात इम्पैक्ट-
दरभंगाः जिला मत्स्य कार्यालय में दारुबाजी मामले में सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद ने कहा कि मामला गंभीर है. इसे किसी भी तरह बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस मामले में कार्यालय के सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. जो कर्मी बुधवार को कार्यालय नहीं आये थे उनसे भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने कहा कि कार्यालय में कुछ उद्दंड प्रवृत्ति के लोग आ गये हैं. इसकी शिकायत ऊपर भी कई
बार की जा चुकी है. जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि मत्स्य विभाग में प्रचार-प्रसार के लिए संविदा पर कर्मी नियुक्त किये गये हैं. दारू बाजी मामले में उनकी संलिप्तता सामने आ रही है. इस ओर डीएफओ भी सख्त हैं. बता दें कि बुधवार को दिन में ही जिला मत्स्य कार्यालय के प्रधान लिपिक के कमरे में
दारूबाजी का दौर चल रहा था. कुछ बाहर के और कार्यालय कर्मी टेबुल पर अखबार बिछा कर शराब पी रहे थे. डीएफओ उस वक्त विभागीय कार्य से बाहर थे. इसकी खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी.