10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी नलकूपों को ठीक करायें : आयुक्त

खरीफ कर्मशाला में आयुक्त ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश कहा, पदाधिकारी पंचायत में जाकर किसानों को दें योजना की जानकारी दरभंगा : भारत कृषि प्रधान देश है. किसानों के विकास से ही पूरे देश का विकास संभव है. इसके लिए राज्य सरकार कृषि विभाग के माध्यम से कई योजनाएं चला रही हैं. किसानों को […]

खरीफ कर्मशाला में आयुक्त ने अधिकारियों को दिये कई निर्देश

कहा, पदाधिकारी पंचायत में जाकर किसानों को दें योजना की जानकारी
दरभंगा : भारत कृषि प्रधान देश है. किसानों के विकास से ही पूरे देश का विकास संभव है. इसके लिए राज्य सरकार कृषि विभाग के माध्यम से कई योजनाएं चला रही हैं. किसानों को ससमय सही बीज, उर्वरक, कृषि यंत्र आदि उपलब्ध करावें. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने कही. सोमवार को प्रमंडल स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2016-17 आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गयी.
उन्होंने बंद पड़े सरकारी नलकूपों को जल्द से जल्द ठीक कराने का सख्त निर्देश दिया ताकि खरीफ फसल के दौरान किसानों को सिंचाई की अच्छी सुविधा मिल सके. प्रमंडल के सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को अपने-अपने जिले में लाइसेंसी बीज विक्रेताओं के साथ बैठक कर किसानों को अच्छी क्वालिटी का बीज उपलब्ध कराने को भी कहा. जिले के कृषि कार्यालय में कंट्रोल रूम बनावें तथा उसका नंबर सार्वजनिक करें ताकि किसानों को कोई भी समस्या हो तो उनका सही मार्गदर्शन किया जा सके. पदाधिकारी स्वयं पंचायत स्तर पर किसानों के बीच पहुंचकर कृषि विभाग की सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दें. आयुक्त श्री खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी देने का सख्त निर्देश दिया.
संयुक्त कृषि निदेशक विजय कुमार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी एवं खरीफ कर्मशाला 2016 की तैयारी व उनके कार्यान्वयन के लिए कई निर्देश दिये. उन्होंने मौसम के बदले परिवेश में धान की सीधी बुआई, श्रीविधि, संकर धान, जीरो टिलेज आदि योजनाओं का लक्ष्य तीनों जिला को दिया. पूसा के वैज्ञानिक डा. एनके सिंह ने जलवायु परिवर्तन एवं खरीफ प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की. दरभंगा के जिला कृषि पदाधिकारी आरके राय ने मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार, बीज ग्राम योजना तथा बीज से संबंधित अन्य कार्यक्रमों पर फोकस किया. उक्त कार्यक्रम परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा आयोजित की गयी थी. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंच संचालन, स्वागत भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन आत्मा परियोजना निदेशक पूर्णेंदु नाथ झा ने की. उन्होंने बताया कि 19 मई को जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया जायेगा.
साथ ही 24 मई से जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर कर्मशाला का आयोजन होगा. कार्यक्रम में मधुबनी के जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण, दरभंगा के राम किशोर राय, पूसा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डा. एनके सिंह, कृषि वैज्ञानिक जाले के डा. एपी राकेश, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार झा, परियोजना निदेशक समस्तीपुर सुधीर कु राय, जिला मत्स्य पदाधिकारी, पौधा संरक्षण पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी सहित कृषि विभाग से संबंधित सभी पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें