दरभंगा : जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से राज मैदान में 13 मई को होनेवाली कौमी एकता क ांफ्रेंस के आयोजन को लेकर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनवारुल हक कासमी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठकमें कांफ्रेंस की तैयारी को लेकर विमर्श किया गया. आयोजित होनेवाली कांफ्रेंस में मुस्लिम बेदारी कारवां की ओर से सहयोग किये जाने की भी बात कही गयी है. समीक्षा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कांफ्रेंस के आयोजन के बावत सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
कांफंे्र स को ऐतिहासिक बनाने के लिए दोनों संगठन के कार्यकर्त्ता व नेता लगातार प्रयास कर रहे हैं. बैठक को महासचिव मो. शोएब मुखिया, सचिव नजरे आलम ने संबोधित किया. आयोिजत काॅफ्रंेंस में राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद उस्मान, राष्ट्रीय महासचिव सैयद असद महमूद मदनी, मो. अजहर, कासिम, नाजिम संबोधित करंेगे.