7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ मुख्य शाखा में सीइइपी का उद्घाटन

दरभंगा : उपभोक्ताओं को एक काउंटर पर ही सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को दरभंगा मुख्य शाखा में कस्टमर एक्सलेंट एक्सपीरियेंस प्रोजेक्ट(सीइइपी) का उद्घाटन सीजेएम विद्यासागर पांडेय ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खाताधारियों को उत्कृष्ट सेवा में भारतीय स्टेट बैंक सदैव तत्पर रहता है. इसके लिए समय-समय पर अत्याधुनिक तकनीक […]

दरभंगा : उपभोक्ताओं को एक काउंटर पर ही सभी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को दरभंगा मुख्य शाखा में कस्टमर एक्सलेंट एक्सपीरियेंस प्रोजेक्ट(सीइइपी) का उद्घाटन सीजेएम विद्यासागर पांडेय ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खाताधारियों को उत्कृष्ट सेवा में भारतीय स्टेट बैंक सदैव तत्पर रहता है.

इसके लिए समय-समय पर अत्याधुनिक तकनीक का भी प्रयोग करते हैं. इस मौके पर शाखा के मुख्य प्रबंधक रविचंद्रा ने कहा कि कस्टम एक्सलेंट एक्सपीरियेंस प्रोजेक्ट ग्राहक सेवा में महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने बताया कि ग्राहक को राशि जमा एवं निकासी के लिए काउंटर पर टोकन मिलेंगे. इसके बाद उस काउंटर पर होने वाली प्रक्रिया को वे डिसप्लेबोर्ड पर भी देख सकेंगे. उनकी बारी आने पर उन्हें माइक से बुलाकर राशि जमा या निकासी की जायेगी.

उन्होंने बताया कि सभी प्रक्रिया एक ही काउंटर से होगा तथा इससे समय की भी बचत होगी. इस मौके पर शिशिर कुमार, रणजीत कुमार झा, अवधेश कुमार सिंह, मो रियाज, विजय कुमार मिश्र के अलावा शाखा के सभी बैंककर्मी उपस्थित थे. इस नये प्रोजेक्ट के लिए शाखा में वेटिंग लॉन की व्यवस्था की गयी है.

अग्निपीड़ितों को एसबीआइ ने दिया बाल्टी : दरभंगा. भारतीय स्टेट बैंक बैकिंग के अलावा सामाजिक सरोकार संबंधी दायित्व भी पूरा करता है. सिटी ब्रांच की ओर से हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के कोलहंटा पटोरी के अग्निपीड़ितों के बीच 100 प्लास्टिक के बाल्टी एवं मग वितरित किया गया. मुख्य शाखा प्रबंधक सीपी सिन्हा के नेतृत्व में वितरण कार्य चला.
मारपीट में आधा दर्जन जख्मी
सिंहवाड़ा. मनिकौली में हुए भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें दोनों तरफ से कुल छ: लोग जख्मी हो गये.जख्मियों का इलाज सिंहवाड़ा पीएचसी में कराया गया. मनिकौली निवासी मोजीबुर रहमान, पत्नी अनवरी खातून एवं बेटी खुशनुमा प्रवीण एवं दूसरे पक्ष के मो.समीर,पत्नी अफरोज तब्बसूम एवं मोतिउर रहमान मारपीट मे जख्मी हो गया. मामला भूमि विवाद बताया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें