जाले (दरभंगा) : स्थानीय महाकवि कालीदास स्मारक महाविद्यालय चन्दौना के प्राचार्य ड़ॉ बुद्धदेव प्रसाद सिंह को गुरुवार को निगरानी टीम ने 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्राचार्य ने कॉलेज में निर्माण कार्य के लिए ठेका देने के नाम पर ठेकेदार से 83 हजार रुपये की मांग की थी. बाद में 70 हजार रुपये में बात बनी थी. ठेकेदार की शिकायत पर निगरानी की टीम ने प्राचार्य को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
Advertisement
जाले में 70 हजार घूस लेते प्राचार्य को दबोचा
जाले (दरभंगा) : स्थानीय महाकवि कालीदास स्मारक महाविद्यालय चन्दौना के प्राचार्य ड़ॉ बुद्धदेव प्रसाद सिंह को गुरुवार को निगरानी टीम ने 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्राचार्य ने कॉलेज में निर्माण कार्य के लिए ठेका देने के नाम पर ठेकेदार से 83 हजार रुपये की मांग की थी. बाद में […]
बताया जाता है कि गौतम कुमार चौधरी निवासी बेलन बाजार थाना काशी बाजार मुंगेर ने कॉलेज प्रांगण में 21 लाख रुपये का प्लांटेशन, कटीला तार से घेराबंदी व एप्रोच रोड निर्माण करवाने का ठेका लिया था़ ठेका देने के एवज में प्राचार्य ने ठेकेदार से 83 हजार रुपये घूस के रूप में मांगा था. मान-मनौव्वल के बाद 70 हजार रुपये में मामला तय हुआ था.
इसी दौरान ठेकेदार गौतम कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी ब्यूरो से की. निगरानी ने जांच के बाद मामला सत्य पाया. इसके बाद जाल बिछाकर प्राचार्य डॉ बुद्धदेव प्रसाद सिंह को उनके कक्ष में ही 70 हजार रुपये घूस लेते दबोच लिया गया. बताया जाता है कि आम दिनों की तरह कालेज कर्मी सुबह दस बजे दैनिक कार्यों में व्यस्त हो गये़ साढ़े ग्यारह बजे निगरानी का दल जैसे ही कालेज में प्रवेश करते हुए प्राचार्य कक्ष में गया कि परिसर में सनसनी फैल गयी. इसी दौरान टीम ने प्राचार्य को 70 हजार रुपये लेते गिरफ्तार कर लिया. प्राचार्य डॉ बुद्धदेव प्रसाद सिंह इसी वर्ष जून में सेवानिवृत्त होनेवाले हैं. इसके बाद निगरानी के डीएसपी ने सीओ कैलाश चौधरी की उपस्थिति में लिपिक विजय कुमार मिश्र के कक्ष का ताला तोड़ा व उसकी गहन छानबीन की. लिपिक किसी काम से पटना गये हैं. पेज 06 भी देखें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement