दरभंगाः सर! बहन के हत्यारों को समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. डीआइजी के जनता दरबार में शुक्रवार को समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना के कानू विशनपुर निवासी संजय महतो ने यह गुहार लगायी.
डीआइजी ने फरियादी की बात सुन समस्तीपुर एसपी को अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. केवटी थाना क्षेत्र के बहेड़ी निवासी मो मौसिम की पुत्री शबाना खातून ने कहा कि वह गर्भवती है और उसके पति ने उसे 10 माह के बच्चे के साथ दहेज के लिए घर से निकाल दिया है. मब्बी ओपी के शीशेडीह निवासी एक युवती ने कहा कि गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया.
तीन माह की गर्भवती हूं अब वह शादी करने के लिए दहेज मांग रहा है. पुलिस के पास जाने पर घूस मांगा जाता है. इसके अलावा जनता दरबार में चार दर्जन फरियादियों ने गुहार लगायी.