11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्निपीड़ितों को हर संभव मदद देगी सरकार: सिद्दीकी

24 घंटे बाद भी आग बुझाने में जुटा रहा अग्निशामक दल दरभंगा : दरभंगा में रविवार को लगी आग के दूसरे दिन प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों ने सोमवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान वित्तमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि जिले के अग्नि पीड़ितों को सरकार हरसंभव मदद देगी. तत्काल राहत सामग्री […]

24 घंटे बाद भी आग बुझाने में

जुटा रहा अग्निशामक दल
दरभंगा : दरभंगा में रविवार को लगी आग के दूसरे दिन प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों ने सोमवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान वित्तमंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा कि जिले के अग्नि पीड़ितों को सरकार हरसंभव मदद देगी. तत्काल राहत सामग्री व आपदा प्रबंधन के तहत मिलने वाली राशि मुहैया करायी जा रही है.
अग्निपीड़ितों को हर
राशि की कमी आड़े नहीं आयेगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जितनी राशि की जरूरत हो डिमांड करें, सरकार तुरंत उपलब्ध करायेगी.
पटोरी, खपरपुरा समेत आधा दर्जन गांवों में रविवार को अगलगी में आठ सौ घर जलने की घटना पर उन्होंने दुख जताया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के पुनर्वास की दिशा में भी कदम उठाये जायेंगे. आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने भी अधिकारियों से बात की. आपदा प्रबंधन के तहत बेघर हुए लोगों को इंदिरा आवास देने की बात कही. इससे पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने भी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने चूड़ा, गुड़ व सत्तू अपनी ओर से उपलब्ध कराने की बात कही.
रविवार को आधा दर्जन गांवों में अगलगी की घटना में आठ सौ घर जल गये थे. राख से उठ रही चिनगारी को बुझाने में दमकल की गाड़ियां 24 घंटे बाद भी जुटी थीं. डीएम चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी सत्यवीर सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर राहत वितरण का जायजा लिया.
इलाज में जुटी मेडिकल टीम
सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़ितों के बीच सहायता राशि व पॉलीथिन का वितरण शुरू कर दिया गया है. तीन स्थानों पर चावल, दाल, सब्जी बनाकर पीड़ितों को मुहैया कराया जा रहा है. मेडिकल टीम भी पीड़ित लोगों व पशुओं का इलाज करने में जुटी है. अगलगी में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. डेढ़ दर्जन से अधिक पशु भी झुलस कर मर गये. सैकड़ों लोग जख्मी भी हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें