क्वीज व पेटिंग प्रतियोगिता में छलक बच्चों की रचानात्मक प्रतिभापर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों को किया जागरूककुशेश्वरस्थान: माध्यमिक उच्च विद्यालय औराही में मिथिला वन प्रमंडल दरभंगा की ओर से बुधवार को वन-पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साफी की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय क्वीज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें वरीय शिक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पेंटिग व क्वीज प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय औराही, सुपौल बाजार, कसरौर, मध्य विद्यालय औराही, कटवाराघाट, लक्षमिनिया ग्यासपुर प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपुर तथा कृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल बिरौल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला वन पदाधिकारी रामचन्द्र झा ने विधिवत फीता काटकर किया. प्रतियोगिता के पेंटिंग में वर्ग 10 के उच्च विद्यालय औराही की छात्रा रानी कुमारी को प्रथम, महारानी कल्याणी द्वितीय व ओंकार उच्च विद्यालय सुपौल बाजार की काजल कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं बालक के वर्ग के 6 से 8 में मध्य विद्यालय औराही के भगवानलाल मुखिया प्रथम स्थान, श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल बिरौल के मोहित कुमार द्वितीय, सौरभ कुमार तृतीय, बालक वर्ग के 1 से 5 में श्रीकृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल बिरौल के संगीत चौधरी प्रथम, श्रृष्टी कुमारी द्वितीय, पुष्पराज सिंह तृतीय तथा क्वीज प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय औराही के हरिओम कुमार प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय, मनीष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मेडल व कलम-कॉपी तथा प्रतिभागी छात्रों को सहानुभूति पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं विद्यालय परिवार औराही के द्वारा डीएफओ श्री झा, वन क्षेत्रीय पदाधिकारी सुरेश कुमार, जिला खेल संघ सचिव जितेन्द्र सिंह व उच्च विद्यालय कसरौर के शिक्षक आशीष कुमार को मिथिला की रीति के अनुरूप पाग, चादर व माला से सम्मानित किया गया. पुरूस्कार का वितरण जिला वन पदाधिकारी रामचन्द्र झा, वन पदाधिकारी बेनीपुर सुरेश पासवान, खेल संघ सचिव ने संयुक्तरूप से किया. मौके पर सीआरसी संजीव कुमार चौधरी, कटवाराघाट के प्रधानाध्यापक पुरूषोतम जायसवाल, श्यामकांत झा, आशीष कुमार, रामचन्द्र यादव, सच्चिदानंद झा, हेमन्त ठाकुर, प्रवीण कुमार, विलिकश जहॉ , धीरेन्द्र चौधरी व मुमताज बेगम सहित अनेक शिक्षक तथा वन कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
क्वीज व पेटिंग प्रतियोगिता में छलक बच्चों की रचानात्मक प्रतिभा
क्वीज व पेटिंग प्रतियोगिता में छलक बच्चों की रचानात्मक प्रतिभापर्यावरण संरक्षण के प्रति बच्चों को किया जागरूककुशेश्वरस्थान: माध्यमिक उच्च विद्यालय औराही में मिथिला वन प्रमंडल दरभंगा की ओर से बुधवार को वन-पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को लेकर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साफी की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय क्वीज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement