7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई को ले हरकत में आया प्रशासन

दरभंगाः जून से अब तक जलजमाव झेल रहे वार्ड नंबर 29 के लोग इससे निजात के लिए नगर निगम प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार गुहार लगायी. लेकिन अब तक उन्हें निजात नहीं मिली. मुहल्लावासियों ने 25 दिसंबर को सामूहिक रूप से बैठक कर 27 दिसंबर को जुम्मे की नमाज के बाद दोपहर […]

दरभंगाः जून से अब तक जलजमाव झेल रहे वार्ड नंबर 29 के लोग इससे निजात के लिए नगर निगम प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार गुहार लगायी. लेकिन अब तक उन्हें निजात नहीं मिली. मुहल्लावासियों ने 25 दिसंबर को सामूहिक रूप से बैठक कर 27 दिसंबर को जुम्मे की नमाज के बाद दोपहर दो बजे से खान चौक पर बेमियादी सड़क जाम करने का जब निर्णय लिया तो जिला प्रशासन सकते में आया.

प्रशासन को यह चिंता सताने लगी कि आगामी 28 दिसंबर को राज मैदान में होनेवाले संकल्प रैली तक यदि यह बातें मुख्यमंत्री तक पहुंच गयी तो कुछ भी हो सकता है. डीएम कुमार रवि ने आज सुबह वार्ड 29 के पार्षद अब्दुस्सलाम खान उर्फ मुन्ना सहित प्रो अब्दुल मन्नान तर्जी, डॉ हक सहित पांच सदस्यीय शिष्टमंडल को बुलाया. उनके समक्ष ही नगर आयुक्त, नगर अभियंता, सदर एसडीओ, डीएसपी को बुलाया गया. मुहल्लावासियों से समस्या सुनने के बाद डीएम ने नगर आयुक्त को 27 दिसंबर से तात्कालिक व्यवस्था के तहत पंपिंग सेट से जलनिकासी करने का निर्देश दिया. इसी दौरान नगर अभियंता रतन किशोर ने डीएम को बताया कि इरकॉन द्वारा विगत छह महीनों से जो नाला निर्माण कराया जा रहा है, उसमें करीब 200 फीट नाला निर्माण का काम अभी तक बांकी है. डीएम ने मोबाइल पर इरकॉन के डीजीएम से 29 दिसंबर से कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया.

इसी दौरान नगर अभियंता ने डीएम को बताया कि डूडा से रहमगंज चौक से टीबीडीसी वार्ड तक जो नाला निर्माण कराने की जो योजना है उसके प्राक्कलन में नाला को मात्र डेढ़ फीट गहराई का ही प्रावधान किया गया है, जिसके कारण वार्ड 29 सहित अन्य मुहल्लों की जलनिकासी नहीं हो पायेगी. डीएम ने डूडा के कार्यपालक अभियंता को मोबाइल पर नाला निर्माण से संबंधित प्राक्कलन लेकर आने का निर्देश दिया. इसी दौरान पार्षद मुन्ना ने डीएम को बताया कि पिछले माह हुई निगम बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया था कि दो-तीन दिनों में गैंगटीम को भेजकर नालों की सफाई के बाद वहां से जलनिकासी की जायेगी. लेकिन एक महीने बाद भी उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

इसपर डीएम ने नगर आयुक्त को जमकर डांट पिलायी. उन्होंने कहा कि इतने लंबी अवधि तक जल जमाव के बाद वहां संक्रामक बीमारी की संभावना हो सकती है. ऐसी स्थिति में उन्होंने शिष्टमंडल को 30 दिसंबर तक आंदोलन स्थगित करने को कहा. डीएम के निर्देश पर शिष्टमंडल ने अपने प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित करने का आश्वासन उन्हें दिया. इस बीच स्थानीय पार्षद मुन्ना खां ने बताया कि वार्ड के अब्दुल मन्नान तर्जी, डॉ असराफूल हक, वसीम खां, मो हयात सहित मुहल्ला के कई बुजुर्गो ने डीएम के आश्वासन के मद्देनजर आगामी चार दिनों तक आंदोलन स्थगित करने पर सहमति दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें